एसबीआइ ने दो साल बाद ग्राहक को लौटाए रुपये

एसबीआइ की ओर से दो साल बाद अपने ग्राहक को धोखाधड़ी होने से रुपये लौटाने पड़े हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 04:29 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 04:29 PM (IST)
एसबीआइ ने दो साल बाद ग्राहक को लौटाए रुपये
एसबीआइ ने दो साल बाद ग्राहक को लौटाए रुपये

संवाद सहयोगी, तपा (बरनाला)

एसबीआइ की ओर से दो साल बाद अपने ग्राहक को धोखाधड़ी होने से रुपये लौटाने पड़े हैं। एसबीआइ के ग्राहक हरीश कुमार गोशा निवासी तपा ने बताया कि पांच मई 2019 को उनके एसबीआइ एटीएम के जरिए 9,000 रुपये किसी ने धोखाधड़ी करके निकाल लिए थे। बैंक में इसकी शिकायत की, परंतु उनकी कोई सुनवाई नही हुई।

उन्होंने एसएसपी बरनाला साइबर क्राइम व बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों से लिखित शिकायत भी की, परंतु उसे इंसाफ नहीं मिला। कुछ दिन पहले उसने कंज्यूमर कोर्ट बरनाला में केस दायर किया। केस की प्रथम तिथि को ही उनके खाते में उनके नौ हजार रुपये आ गए।

chat bot
आपका साथी