गांव ढड़ियाल में दूध उत्पादक जागरूकता कैंप लगाया

जागरण संवाददाता, संगरूर : गांव ढड़ियाल में डेयरी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अशोक रोण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Dec 2017 06:11 PM (IST) Updated:Mon, 11 Dec 2017 06:11 PM (IST)
गांव ढड़ियाल में दूध उत्पादक जागरूकता कैंप लगाया
गांव ढड़ियाल में दूध उत्पादक जागरूकता कैंप लगाया

जागरण संवाददाता, संगरूर :

गांव ढड़ियाल में डेयरी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अशोक रोणी की अगुआई में एक दिवसीय दूध उत्पादक जागरुकता कैंप लगाया गया। कैंप में क्षेत्र के करीब 140 दूध उत्पादक डेयरी किसानों ने शिरकत की। कैंप में डॉ. सतवीर ने साफ दूध की पैदावार व पशुओं की नस्ल संबंधी जानकारी दी। मिल्कफेड से रिटायर्ड मैनेजर दर्शन ¨सह सिद्धू ने दूध की फैट संबंधी दूध उत्पादकों को जानकारी दी। वेटरनरी अफसर लाडबंजारा रा¨जदर ¨सह ने दुधारू पशुओं की बीमारियों से रोकथाम संबंधी जानकारी दी। डेयरी विकास इंस्पेक्टर हरपाल ¨सह ने दूध उत्पादकों को डेयरी विकास विभाग पंजाब की स्कीमों पूरा वर्ष हरा चारा व साइलेज की महत्ता संबंधी जानकारी दी। पर¨मदर ¨सह ने बछड़ों की फीड, जवान पशुओं व दुधारू पशुओं की फीड संबंधी जानकारी दी। कैंप में राजिंदर ¨सह ने मोबाइल वैन के माध्यम से कैटल फीड के सैंपल चेक करने उपरांत मौके पर ही पशु पालकों को फीड की गुणवत्ता संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर भूरा ¨सह, सुखपाल ¨सह, गुरजंट ¨सह, लाडी, जरनैल ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी