लेह लदाख में शहीद हुए पुलिस कर्मचारियों को दी श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र बरनाला लेह लदाख में शहीद हुए 10 पुलिस कर्मचारियों को बरनाला पुलिस ने श्रद्धांजलि दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:12 AM (IST)
लेह लदाख में शहीद हुए पुलिस कर्मचारियों को दी श्रद्धांजलि
लेह लदाख में शहीद हुए पुलिस कर्मचारियों को दी श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र, बरनाला : लेह लदाख में शहीद हुए 10 पुलिस कर्मचारियों को बरनाला पुलिस ने श्रद्धांजलि देते हुए सलामी दी। इस दौरान डीएसपी लखवीर सिंह टीवाना ने कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को चीन के खिलाफ लड़ाई के दौरान लेह लदाख के क्षेत्र में तैनात भारत पुलिस के जवानों की एक टुकड़ी पर चीनियों ने हमला कर दिया था। जिसमें भारतीय पुलिस की टुकड़ी के दस जवान शहीद हो गए थे। जिनको सोमवार को पुलिस कर्मचारियों ने याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि देकर सलामी दी। उन्होंने कहा कि एसएसपी संदीप गोयल के निर्देशों पर 21 अक्तूबर को फिर से शहीद हुए पुलिस कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी व शहीदों के परिवारों का सम्मान करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर सिक्योरिटी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह, सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, एएसआई गुरजीत सिंह व एएसआई गुरचरन सिंह के अलावा अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी