सफाई सेवकों ने शहर में रोष मार्च निकाल फूंकी पंजाब सरकार की अर्थी

म्यूनिसिपल मुलाजिम एक्शन कमेटी के जिला स्तरीय आह्वान पर नगर कौंसिल तपा भदौड़ व धनौला सहित बरनाला के समूह कच्चे सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को शहर के विभिन्न बाजारों में रोष मार्च निकाल कैप्टन सरकार की अर्थी फूंक रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:55 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:55 PM (IST)
सफाई सेवकों ने शहर में रोष मार्च निकाल फूंकी पंजाब सरकार की अर्थी
सफाई सेवकों ने शहर में रोष मार्च निकाल फूंकी पंजाब सरकार की अर्थी

संवाद सहयोगी, बरनाला

म्यूनिसिपल मुलाजिम एक्शन कमेटी के जिला स्तरीय आह्वान पर नगर कौंसिल तपा, भदौड़ व धनौला सहित बरनाला के समूह कच्चे सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को शहर के विभिन्न बाजारों में रोष मार्च निकाल कैप्टन सरकार की अर्थी फूंक रोष प्रदर्शन किया। मंगलवार को नगर कौंसिल में एकजुट होकर समूह सफाई सेवक हंडियाया बाजार, फरवाही बाजार से होते हुए वाल्मीकि चौक में कैप्टन सरकार की अर्थी फूंक रोष प्रदर्शन किया। सफाई सेवक यूनियन के जिला प्रधान गुलशन कुमार ने कहा कि सफाई सेवक अपनी जायज मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर विगत 35 दिन से हड़ताल पर हैं कितु सरकार सफाई सेवकों की मांगों का हल करने की बजाए अड़ियल रवैया अपनाए हुए है। सफाई सेवक लक्षमन सिंह,बिदू रानी आदि ने कहा कि सफाई सेवक शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए अपना भरपूर योगदान देते हुए पूरी मेहनत व लगन से अपना कार्य करते हैं। सफाई सेवकों ने चेतावनी देते कहा कि यदि अब भी सरकार ने उनकी मांगों की तरफ ध्यान न दिया तो सफाई सेवक 22 जून को पटियाला में कैप्टन के मोती महल का घेराव करेंगे। उन्होंने यदि ठेका प्रणाली खत्म करके सफाई सेवकों को पक्का करने, सीवरेजमैन, माली, बेलदार, इलैक्ट्रिशन, पंप आपरेटर, कंप्यूटर आपरेटर, क्लर्क, ड्राइवर व फायर बिग्रेड के कच्चे मुलाजिमों को रेगुलर करने, वेतन समय पर देने के लिए वेट की राशि दोगुनी करने, म्यूनिसिपल कर्मियों का वेतन पंजाब सरकार के खजाने से देने, समान कार्य समान वेतन देने, योग्यता रखने वाले सफाई कर्मचारियों, दर्जाचार, सीवरमैन, माली आदि को पांच वर्ष के तर्जुबे के बाद लाजमी तरक्की देने, तरस के आधार पर बिना शर्त नौकरी देने की मांग की। इस मौके कर्मजीत सिंह बेहला, दर्शन चीमा, राकेश चावरिया, निर्मल सिंह खालसा, विक्की वाल्मीकि, बिट्टू रामपुरा, सतनाम सिंह धनौला, भोला सिंह, मोहन लाल, राहुल कुमार, अनिल, रमेश कुमार, दीपक कांगड़ा, जसवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी