सरकार को नींद से जगाने के लिए शिअद का जत्था चंडीगढ़ रवाना

पंजाब सरकार ने लोगों के साथ की वादाखिलाफी व पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप घोटाले का मामला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 03:27 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 03:27 PM (IST)
सरकार को नींद से जगाने के लिए शिअद का जत्था चंडीगढ़ रवाना
सरकार को नींद से जगाने के लिए शिअद का जत्था चंडीगढ़ रवाना

जागरण संवाददाता, बरनाला : पंजाब सरकार ने लोगों के साथ की वादाखिलाफी व पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप, फतेह किट आदि में हुए बड़े स्तर पर घोटाले के विरोध में शिरोमणि अकाली दल के नेताओं का जत्था सीएम आवास का घेराव करने के लिए बरनाला से रवाना हुआ। नगर कौंसिल बरनाला के पूर्व अध्यक्ष व सीनियर अकाली नेता संजीव शौरी ने बताया कि कांग्रेस सरकार को नींद से जगाने के लिए शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के आदेश पर कैप्टन अमरिदर सिंह के आवास समक्ष धरना देने के लिए रवाना हुए हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार है। मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री पंजाब बलवीर सिंह सिद्धू पर फतेह किट के टेंडर में बड़े स्तर पर घोटाला करने का आरोप लगा है। 850 रुपये में मिलने वाली फतेह किट का 1200 रुपये में दोबारा नया टेंडर निकालने व एससी-एसटी विद्यार्थियों को मिलने वाली पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप की राशि जारी न करके बड़े स्तर पर घोटाले किए गए हैं। इन घोटालों का हिसाब लेने व कैप्टन सरकार द्वारा जनता के साथ किए वादों को पूरा करवाने की मांग को लेकर चंडीगढ़ जा रहे हैं। इस मौके जिला शहरी अध्यक्ष यादविदर सिंह बिट्टू दीवाना, जितेंद्र जिम्मी, राजीव वर्मा रिपी, पीएसी सदस्य रुपिदर सिंह संधू, सुरजीत सिंह ठीकरीवाला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी