ग्रामीण चौकीदारों करेंगे काम छोड़ो हड़ताल, ज्ञापन सौंपा

ग्रामीण चौकीदारों ने अपनी मांगों के संबंध में काम छोड़ो हड़ताल करने का फैसला किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 03:06 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 03:06 PM (IST)
ग्रामीण चौकीदारों करेंगे काम छोड़ो हड़ताल, ज्ञापन सौंपा
ग्रामीण चौकीदारों करेंगे काम छोड़ो हड़ताल, ज्ञापन सौंपा

जागरण संवाददाता, बरनाला

ग्रामीण चौकीदारों ने अपनी मांगों के संबंध में काम छोड़ो हड़ताल करने का फैसला किया है। लाल झंडा ग्रामीण चौकीदारा यूनियन पंजाब सीटू के जिला नेता प्रेम सिंह रूड़ेके कलां, सरदारा सिंह संधु कलां व सीटू के शेर सिंह फरवाही की अगुआई में ज्ञापन माल मंत्री के नाम तहसीलदार के माध्यम से दिया गया।

कामरेड शेर सिंह फरवाही व प्रेम सिंह रूड़ेके कलां ने बताया कि ग्रामीण चौकीदारों को मार्च 2021 से पिछले छह माह का मामूली मानदेह 1200 रुपये प्रतिमाह की शेष पेमेंट की अदायगी तुरंत करके गरीब चौकीदारों से किए जा रही धक्केशाही को बंद करने, मौजूदा हालातों में चौकीदारों को हरियाण की तर्ज पर 13 हजार रुपये मासिक वेतन देने, वर्दी, बूट, बैटरी, साइकिल आदि की बनती सुविधाएं देने, 45वीं व 46वीं राष्ट्रीय लेबर कांफ्रेंस की सर्वसम्मति से परवान की सिफारिशों के मुताबिक ग्रामीण चौकीदारों को फूल टाइम के मजदूर मानकर आंगनबाड़ी, आशा, मिड-डे-मील वर्करों सहित कम से कम 21 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाए। इसके अलावा चौकीदारों को सेहत सुविधाएं, सामाजिक सुरक्षा लाभ व ईएसआई सहित 60 वर्ष की आयु होने पर 10 हजार रुपये मासिक पेंशन देने की मांगें भी शामिल हैं। मांगें न मानने के रोष में 24 सितंबर को समूह ग्रामीण चौकीदार काम छोड़ो हड़ताल करके अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

chat bot
आपका साथी