ग्रामीण व खेत मजदूर संयुक्त मोर्चे ने विधायक के नाम ज्ञापन सौंपा

ग्रामीण व खेत मजदूर संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर 27 से 29 तक कांग्रेसी विधायकों व मंत्रियों को ज्ञापन देने की कड़ी के तहत मंगलवार को मजदूरों ने विधायक पिरमल सिंह खालसा के पीए अमरप्रीत सिंह को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 03:46 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 03:46 PM (IST)
ग्रामीण व खेत मजदूर संयुक्त मोर्चे ने विधायक के नाम ज्ञापन सौंपा
ग्रामीण व खेत मजदूर संयुक्त मोर्चे ने विधायक के नाम ज्ञापन सौंपा

जागरण संवाददाता, बरनाला

ग्रामीण व खेत मजदूर संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर 27 से 29 तक कांग्रेसी विधायकों व मंत्रियों को ज्ञापन देने की कड़ी के तहत मंगलवार को मजदूरों ने विधायक पिरमल सिंह खालसा के पीए अमरप्रीत सिंह को ज्ञापन सौंपा।

मजदूर मुक्ति मोर्चा के जिला प्रधान कामरेड मक्खन सिंह रामगढ़ ने संबोधित करते कहा कि सरकार को साढ़े चार वर्ष का समय बीत चुका है कितु पंजाब की कैप्टन सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। देहाती मजदूर सभा के जिला प्रधान प्रकाश सिंह सद्दोवाल ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे वैसे-वैसे सरकार लोगों को मूर्ख बनाने के लिए लुभावने प्रस्ताव पेश करेगी। कैप्टन सरकार ने मजदूरों की मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया व अब कांग्रेसियों को मजदूर गांवों में नहीं घुसने देंगे। पंजाब खेत मजदूर यूनियन के सुखदेव सिंह भोतना ने मजदूरों को नौ से 11 अगस्त तक पटियाला में लगने जा रहे मोर्चे में शामिल होने की अपील की। भारतीय किसान यूनियन उगराहां के गुरनाम सिंह भोतना मजदूर संगठनों की हिमायत में वर्करों सहित शामिल हुए। इस मौके पर कामरेड हरचरण सिंह रूड़ेके, शिगारा सिंह चौहानके, हैपी छीनीवाल, जगराज सिंह ताजोके, जस्सी सुखपुरा, बब्बू साहौर, हरजिदर कौर, बलौर सिंह, परमजीत, रौशन धोला, मंगू धौला, सुखदेव कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी