तपा में चार माह पहले बनी सड़क धंसी, घरों व दुकानों की नींव में भर रहा पानी

विगत चार माह पहले बनी स्थानीय रूप चंद सड़क कई जगहों से धंसना शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 03:39 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 03:39 PM (IST)
तपा में चार माह पहले बनी सड़क धंसी, घरों व दुकानों की नींव में भर रहा पानी
तपा में चार माह पहले बनी सड़क धंसी, घरों व दुकानों की नींव में भर रहा पानी

संवाद सहयोगी, तपा (बरनाला)

विगत चार माह पहले बनी स्थानीय रूप चंद सड़क कई जगहों से धंसना शुरू हो गई है। सड़क के आसपास स्थित घरों व दुकानदारों की नींव में पानी भरने से घरों व दुकानों में दरारें पड़ने लगी हैं। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि लगभग चार महीने पहले नगर कौंसिल चुनाव के समय जल्दबाजी में इंटरलाकिग टाइल की सड़क बनाई गई थी, जोकि अब जगह-जगह से धंसने लगी है। उसके घर के आगे मुख्य दीवार के पास यह नई बनी सड़क लगभग एक फीट तक धंस गई है। बारिश आने पर बारिश का पानी उसके घर की नींव में चला जाता है। घर के कमरों में दरारें पड़ गई हैं। वार्ड के पार्षद को भी अवगत करवाया गया कितु कोई हल नहीं किया गया।

नगर कौंसिल तपा के ईओ बाल कृष्ण ने बताया उक्त सड़क संबंधी ठेकेदार को नोटिस भेज दिया है। इस तरह की कमी पेशी के लिए सिक्योरिटी पेमेंट अपने पास रखी जाती है।

एसओ नरिदर कुमार ने बताया धंसी हुई सड़क को ठीक करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी