ओवरब्रिज पर टहल रहे व्यक्ति को पिकअप ने मारी टक्कर, मौत

एसडी कॉलेज रेलवे फाटक ओवरब्रिज पर देर रात करीब 10 बजे ओवर ब्रिज पर सैर सपाटा कर रहे बुजुर्ग व्यक्ति के पीछे से महिद्रा पिकअप के अज्ञात चालक ने लापरवाही के साथ टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गए। जिनको सिविल अस्पताल बरनाला में इलाजधीन के बाद राजेंद्र अस्पताल बरनाला व हालत नाजुक देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। लेकिन हादसा जबरदस्त होने के कारण बुजुर्ग व्यक्ति दर्द ना सहन करते हुए मौत का शिकार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 04:14 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 04:28 PM (IST)
ओवरब्रिज पर टहल रहे व्यक्ति को पिकअप ने मारी टक्कर, मौत
ओवरब्रिज पर टहल रहे व्यक्ति को पिकअप ने मारी टक्कर, मौत

संवाद सहयोगी, बरनाला :

एसडी कॉलेज रेलवे फाटक ओवरब्रिज पर देर रात करीब 10 बजे ओवर ब्रिज पर सैर सपाटा कर रहे बुजुर्ग व्यक्ति के पीछे से महिद्रा पिकअप के अज्ञात चालक ने लापरवाही के साथ टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। जिनको सिविल अस्पताल बरनाला में ईलाजधीन के बाद राजेंद्र अस्पताल बरनाला व हालत नाजुक देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। लेकिन हादसा जबरदस्त होने के कारण बुजुर्ग व्यक्ति दर्द ना सहन करते हुए मौत का शिकार हो गए।

घटना की जानकारी देते हुए सहायक थानेदार जगतार सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता राजीव कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी गुरुद्वारा बाबा जीवन सिंह बस्ती ने बताया कि उसके पिता रामस्वरूप एसडी कॉलेज रेलवे फाटक ओवरब्रिज पर सैर कर रहे थे, तो अज्ञात पिकअप महिद्रा चालक ने लापरवाही के साथ उसके पिता से टक्कर मार दी, जिससे गंभीर घायल होने कारण पीजीआइ चंडीगढ़ में उनकी मौत हो गई। सहायक थानेदार जगतार सिंह ने कहा कि उनके द्वारा अज्ञात कार चालक पर अज्ञात पिकअप महिद्रा पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

गौर हो कि इससे पहले भी वाहन चालकों की लापरवाही के चलते अब तक एसडी कॉलेज रेलवे फाटक ओवरब्रिज पर तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इस मौत के साथ अब ओवर ब्रिज पर मौत का आंकड़ा 4 हो चुका है, तो वही सैर कर रहे लोगों की लापरवाही भी मौत का कारण बन रही है।

गौर हो कि लोग देर रात रोड से लेकर सड़कों पर चलना शुरू कर देते हैं, जबकि ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार वाहन गुजरते हैं व ऐसे में लोगों का टहलना मौत बनकर उनके सामने आ रहा है। लेकिन लोग फिर भी सबक नहीं सीख रहे हैं। बता दें कि दैनिक जागरण द्वारा इससे पहले भी लोगों को जागरूक किया गया था, तो वहीं पुलिस प्रशासन को भी सैर कर रहे लोगों को हटाने व रोकने के लिए सतर्क किया गया था। लेकिन उक्त मामले को लेकर ना तो लोगों ने अपनी जिम्मेदारी समझो व ना ही पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान दिया। जिस कारण मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है व एसडी कॉलेज रेलवे फाटक खूनी साबित हो रहा है। लोगों को सावधान होना चाहिए : एसएसपी

एसएसपी बरनाला हरजीत सिंह ने कहा कि इस मामले में लोगों को खुद ही जागरूक होना चाहिए। क्योंकि यह तो हर आदमी को पता है कि अगर रोड सड़क व ओवर ब्रिज पर चलेंगे तो सड़क हादसे से लेकर मौत हो सकती हैं। लेकिन लोग नहीं मानते। पुलिस प्रशासन द्वारा बहुत लोगों को जागरूक किया गया है। इसके बाद भी ट्रैफिक एजुकेशन सेल द्वारा लोगों को जागरूकता हेतु कैंप लगाए जाएंगे। लेकिन शहर निवासियों को चाहिए कि इस तरह की लापरवाही न बरतें।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी