पंजाब रोडवेज, पनबस व पीआरटीसी के कच्चे मुलाजिमों ने की गेट रैली

पंजाब रोडवेज-पनबस कांट्रेक्ट वर्कर्ज यूनियन व पीआरटीसी के कच्चे मुलाजिमों की संयुक्त एक्शन कमेटी ने शनिवार को डिपो प्रधान निरपाल सिंह पप्पू की अगुआई कोविड-19 की हिदायतों को ध्यान में रखते हुए अपनी मांगों को लेकर गेट रैली की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 04:09 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 04:09 PM (IST)
पंजाब रोडवेज, पनबस व पीआरटीसी के कच्चे मुलाजिमों ने की गेट रैली
पंजाब रोडवेज, पनबस व पीआरटीसी के कच्चे मुलाजिमों ने की गेट रैली

संवाद सहयोगी, बरनाला

पंजाब रोडवेज-पनबस कांट्रेक्ट वर्कर्ज यूनियन व पीआरटीसी के कच्चे मुलाजिमों की संयुक्त एक्शन कमेटी ने शनिवार को डिपो प्रधान निरपाल सिंह पप्पू की अगुआई कोविड-19 की हिदायतों को ध्यान में रखते हुए अपनी मांगों को लेकर गेट रैली की। उप प्रधान बिदरपाल चीमा, सुखपाल सिंह पाला, चेयरमैन रणधीर सिंह राणा, हरप्रीत सिंह ने पंजाब सरकार द्वारा ट्रांसपोर्ट के समूह ठेका मुलाजिमों को पक्का करने, समान वेतन देने आदि मांगों संबंधी विचार-चर्चा की। मुलाजिम नेताओं ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगें न मानी तो 27 डिपुओं के समक्ष 24 मई को पंजाब के समूह बस स्टैंडों व बसों में लोगों को पंजाब सरकार की मुलाजिम विरोधी नीतियों से अवगत करवाया जाएगा। इसके बाद पांच व छह जून को कैबिनेट मंत्रियों के घरों के समक्ष धरने दिए जाएंगे। 14 जून को पंजाब के सभी बस स्टैंड दो घंटे के लिए बंद किए जाएंगे। यदि सरकार ने फिर भी उनकी मांगों को पूरा न किया तो 28,29 व 30 जून को तीन दिवसीय हड़ताल करके पटियाला, चंडीगढ़, मालेरकोटला में रोष धरने देकर मार्च किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी