सेहत कर्मचारियों ने की हड़ताल, बोले-पक्का करो

रेगुलर करने की मांग को लेकर कच्चे सेहत कर्मचारियों ने सिविल अस्पताल में हड़ताल की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 03:54 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 03:54 PM (IST)
सेहत कर्मचारियों ने की हड़ताल, बोले-पक्का करो
सेहत कर्मचारियों ने की हड़ताल, बोले-पक्का करो

संवाद सहयोगी, बरनाला

रेगुलर करने की मांग को लेकर कच्चे सेहत कर्मचारियों ने सिविल अस्पताल में हड़ताल की। राष्ट्रीय सेहत मिशन तहत के कार्य करते डाक्टरों, स्टाफ नर्साें, एएनएम, लैब टेक्नीशियन सहित जिले के सैकड़ों सेहत मुलाजिमों ने अपनी सेवाएं ठप करके सिविल अस्पताल के पार्क में पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

एनएचएम इंप्लाइज यूनियन के जिला नेता कमलजीत कौर, सीएचओ संदीप कौर, डा. पूनम, अरूण, नवदीप सिंह, जुझार सिंह, गुरदीप सिंह, गुरजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने चुनावों से पहले सेहत मुलाजिमों से रेगुलर करने का वादा किया था। सेहत मुलाजिम बेहद कम वेतन पर विगत दस वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं। कोरोना काल में मुलाजिमों की हड़ताल करना मजबूरी है क्योंकि वह इस महामारी के दौर में बेहद कम वेतन पर फ्रंटलाइन कर्मियों के तौर पर रिस्क लेकर कार्य कर रहे हैं। माननीय अदालत की तरफ से भी समान कार्य-समान वेतन देने का सरकार को आदेश दिया गया है कितु सरकार इसे दर किनार करके कच्चे सेहत मुलाजिमों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रही है।

chat bot
आपका साथी