तपा में कच्चे सफाई सेवकों ने की नारेबाजी

पंजाब सफाई सेवक यूनियन के आह्वान पर स्थानीय नगर कौंसिल के समूह सफाई सेवकों ने नगर कौंसिल के शेड के नीचे रोष धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 03:56 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 03:56 PM (IST)
तपा में कच्चे सफाई सेवकों ने की नारेबाजी
तपा में कच्चे सफाई सेवकों ने की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, तपा

पंजाब सफाई सेवक यूनियन के आह्वान पर स्थानीय नगर कौंसिल के समूह सफाई सेवकों ने नगर कौंसिल के शेड के नीचे रोष धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सफाई सेवक यूनियन के प्रधान भोलू राम ने कहा कि कच्चे सफाई सेवक लंबे समय से अपनी सेवाएं निभा रहे हैं कितु उन्हें अभी तक पक्का नहीं किया गया। महंगाई के दौर में कच्चे सफाई सेवकों को अपने घर का गुजारा चलाने में मुश्किल पेश आ रही है। पंजाब सरकार का सफाई सेवकों की मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने सरकार से ठेकेदारी सिस्टम को बंद करने करने की मांग सहित सफाई कर्मियों की अन्य मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। यूनियन के उप प्रधान राज कुमार राजू, अजय, दीपू कुमार, सोनू कुमार आदि नेताओ ने चेतावनी देते कहा कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा न किया गया तो वह संघर्ष को तेज करने से गुरेज नहीं करेंगे।

chat bot
आपका साथी