अंहकार का प्रतीक दशानन का हुआ दहन

संवाद सहयोगी बरनाला श्री गणेश ड्रामाटिक क्लब द्वारा 66वां दशहरा मेला 25 एकड़ टोबा स्कीम में दशहरा मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:25 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 11:11 PM (IST)
अंहकार का प्रतीक दशानन का हुआ दहन
अंहकार का प्रतीक दशानन का हुआ दहन

संवाद सहयोगी, बरनाला :

श्री गणेश ड्रामाटिक क्लब द्वारा 66वां दशहरा मेला 25 एकड़ टोबा स्कीम दशहरा ग्राउंड में धूमधाम से मनाया गया। कोरोना के कारण सरकार के नियमों का पालन करते हुए दशहरा मेला की रस्म को लेकर केवल रावण का 45 फीट पुतला व 30 फीट की स्टेज ग्राउंड में लगाई गई। दशहरा मेला में कोरोना के मद्देनजर इस बार कोई सभ्याचारक कार्यक्रम नहीं करवाया जाएगा। कोरोना के चलते भीड़ जमा नहीं की जाएगी व कमेटी के सदस्य ही दाखिल होंगे। इसके साथ ना तो दशहरा ग्राउंड में किसी झूला व बच्चों के लिए मनोरंजन समेत रेहड़ी फड़ी नहीं लगने दी गई। श्री गणेश ड्रामाटिक क्लब सदस्यों द्वारा साधारण दशहरा मनाया गया। मुंह पर मास्क, शारीरिक दूरी व सैनिटाइजर अनिवार्य करके पालन किया गया। दशहरा मेला में बच्चों के आनंद के लिए झूले नहीं होगें। ड्रामाटिक क्लब के अध्यक्ष सतपाल गांधी, मेला का इंचार्ज प्रवीन कुमार सिगला, सीनियर जरनल कैप्टन विशाल जिदल सोनू, प्रोजैक्ट चेयरमैन सतीश दूडेजा, कैप्टन मलकीत सिंह भोला, प्रैस सचिव सुनील जैन, कैप्टन हेमंत कुमार व कोषाध्यक्ष आशु सिगला व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

ड्रामाटिक क्लब के अध्यक्ष सतपाल गांधी ने बताया कि दशहरा मेला में ध्वजारोहण की रस्म पटियाला स्कैन सेंटर केसी रोड के एमडी राजेश गर्ग द्वारा अदा की गई। इसके साथ ज्योति प्रज्जवलित की रस्म भाजपा नेता समाजसेवी दर्शन नैणेवालियां ने अदा की। शाम 6 बजे श्रीराम द्वारा लक्ष्मण व हनुमान जी के साथ प्रस्थान करते हुए शोभा यात्रा के साथ दशहरा ग्राउंड में आकर अहंकार के प्रतीक रावण का वध करके अंत किया गया व रावण का पुतला जलाया गया।

कांग्रेस के सीनियर मीत प्रधान केवल सिंह ढिल्लों, प्रवीण सिगला, डा. राजेश कुमार, डीसी बरनाला तेज प्रताप सिंह फूलका, एसएसपी बरनाला संदीप गोयल, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन मक्खन शर्मा, आप विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर, जरनल सेक्रेटरी एसडी सभा एडवोकेट शिव दर्शन शर्मा, जनरल सेक्रेटरी बरनाला क्लब राजीव गुप्ता लुबी, मास्टरमाइंड के एमडी शिव कुमार सिगला ने दशहरा मेला पर संस्थाओं को बधाई दी गई।

chat bot
आपका साथी