सब्जियों के बाद अब दाल भी होने लगी बेलगाम, तेल भी गर्म

तपा बरनाला प्रतिदिन बढ़ती मंहगाई यहां लोगों को परेशान कर रही है सब्जियों के बाद दालें भी महंगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 05:19 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:44 PM (IST)
सब्जियों के बाद अब दाल भी होने लगी बेलगाम, तेल भी गर्म
सब्जियों के बाद अब दाल भी होने लगी बेलगाम, तेल भी गर्म

दर्शन तनेजा, तपा, बरनाला :

प्रतिदिन बढ़ती महंगाई लोगों को परेशान कर रही है, विगत लगभग एक माह से प्याज की कीमतों ने आसमान में चढ़कर लोगों को सर्दी में भी पसीना ला दिया है, अब घर के राशन ने भी लोगों को ओर लाल पीला कर दिया है, यहां प्याज व अन्य सब्जियों के दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं, वैसे ही राशन करियाना के सामान के भाव भी आम घर की पहुंच से बाहर हो रहे हैं। घरों के राशन में काम आने वाला शुद्ध सरसों का तेल पहले 90 रुपये बिक रहा था, वह अब 120 प्रति किलो पहुंच गया है, रिफाइंड आयल जो पहले 70 से 75 रुपये लीटर था, वह अब 100 रुपये के पार पहुंच गया है, वनस्पति घी जिसका रेट कुछ दिनों पहले 70 रुपए था, वह भी 85 से 90 रुपए पर पहुंच गया है। इन तीनों के बिना रसोई सब्जी ही तैयार नहीं की जा सकती, जो कि जरूरतमंद लोगों की पहुंच से दूर जा रहा है। करियाना दुकानदारों की मानें तो उनका कहना है कि इन तेलों की कीमतों में अभी 10 रुपए प्रति किलो और इजाफा हो सकता है। इसी तरह खाने में मिठास घोलने वाली चीनी ने भी तेजी पकड़ने लगा गई है, कुछ समय 35-36 रुपए बिकने वाली चीनी 40 रुपए हो गई है।

मूंग दाल जो कि 70 से 75 रुपये थी, वह अब 85 से 90 रुपये पहुंच गई, चना दाल 60 रुपये थी, वह 70 रुपए में मिल रही है, चाय के स्वाद को और स्वादिष्ट बनाने वाली इलायची 2000 रुपये किलो से 4500 रुपए किलो पहुंच गई तो ओर रोटी बनाने के लिए आटे की कीमतों में भी बहुत ज्यादा तेज हो गई है पहले खुला आटा बाजार में 20 से 22 रुपये बिकता था वह अब 24 से 26 रुपये किलो हो गया है पेकिग वाला आटा 30 के पार पहुंच गया है होलसेल करियाना दुकानदारों ने बताया कि या तो यह कीमत ऐसे ही स्थिर रहेंगी या तो ओर बढ़ेगी पर कीमतों में कमी संभावना कम ही है।

chat bot
आपका साथी