घर में घुसकर की मारपीट, 13 पर मामला दर्ज

थाना सदर पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने वाले 13 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 03:29 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 03:29 PM (IST)
घर में घुसकर की मारपीट, 13 पर मामला दर्ज
घर में घुसकर की मारपीट, 13 पर मामला दर्ज

हेमंत राजू, बरनाला

थाना सदर पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने वाले 13 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित हर्षदीप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 मई रात करीब साढ़े दस बजे उसे गुरमन नामक व्यक्ति का फोन आया कि वह उससे मिलना चाहता है। दस मिनट बाद गुरमनजीत सिंह अपने अन्य साथियों सहित एक जीप, बुलेट मोटरसाइकिल व कार पर सवार होकर हाथों में लाठियां-डंडे आदि लेकर उसके घर में दाखिल हो गए व उसकी माता के साथ हाथापाई की। उसके भाई को थप्पड़ मारे। उसके भाई ने 112 पर काल की तो सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। हर्षदीप सिंह की गुरमनजीत सिंह से तीन माह पहले बहस हुई थी, जिसका दोस्तों ने मिलकर समझौता करवा दिया है। इसी रंजिश के चलते गुरमनजीत ने उसके घर में दाखिल होकर मारपीट की है। पुलिस ने गुरमनजीत सिंह निवासी हंडियाया, नवदीप सिंह निवासी कोठे जलालके हंडियाया, लखविदर सिंह उर्फ लक्खी, वरिदर सिंह, अमृतपाल सिंह निवासी सूच पत्ती हंडियाया, गगनदीप सिंह, प्रदीप सिंह निवासी धनौला, जसप्रीत सिंह निवासी संघेड़ा ,सुमनदीप सिंह, परमवीर सिंह निवासी खुड्डी कलां, जसकरण सिंह, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी प्रेम नगर बरनाला, लक्खा सिंह निवासी कोठे जलालके हंडियाया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ---------------------

जेब से 50 हजार रुपये निकाले बरनाला : थाना भदौड़ पुलिस ने बूटा सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में बूटा सिंह ने बताया कि उसका ग्रामीण बैंक भदौड़ में खाता है। वह अपने चाचा के लड़के के साथ 94 हजार रुपये जमा करवाने गया था। उसने 50 हजार रुपये एक जेब व 44 हजार रुपये दूसरी जेब में रखे हुए थे। जब वह पैसे जमा करवाने के लिए लाइन में लगा हुआ था तो किसी ने उसकी जेब से 50 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने बूटा सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी