श्री बालाजी धाम में पूर्णिमा मनाई

संवाद सूत्र बरनाला श्री बालाजी धाम रामबाग में पूर्णिमा श्रद्धा से मनाई गई व इस अवसर पर श्री बालाज में समारोह करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 04:30 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 04:30 PM (IST)
श्री बालाजी धाम में पूर्णिमा मनाई
श्री बालाजी धाम में पूर्णिमा मनाई

संवाद सूत्र, बरनाला : श्री बालाजी धाम रामबाग में पूर्णिमा श्रद्धा से मनाई गई व इस अवसर पर श्री बालाजी महाराज को श्रद्धालु चंद्र शेखर गर्ग द्वारा सिंदूरी चोला चढ़ाया गया। इस अवसर पर प्रधान ज्ञान चंद उप्पली के बताया कि कोविड-19 को देखते हुए श्रद्धालुओं को एकत्रित नहीं होने दिया व मंदिर में प्रबंधक कमेटी के सदस्यों द्वारा ही पूर्णिमा मनाई गई। इसके साथ इस महामारी से बचाव को लेकर श्री सुंदरकांड जी का पाठ व हनुमान चालीसा का जाप किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान से इस महामारी से बचाव की प्रार्थना की गई। उन्होंने कहा कि सोमवार से मंदिर खुलने को लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं, परंतु श्रद्धालु सावधानी ना भूले व कोविड-19 से बचाव रखें। इस अवसर पर पंडित गिरधारी लाल, मनीषी दत्त शर्मा, रमेश मंगला, रामेश्वर रामू, सतीश बांसल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी