रोडवेज व पनबस ठेका कर्मियों ने बस स्टैंड का गेट बंद कर किया प्रदर्शन

पंजाब रोडवेज व ननबस कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन व पीआरटीसी के कच्चे मुलाजिमों ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 03:34 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:02 PM (IST)
रोडवेज व पनबस ठेका कर्मियों ने बस स्टैंड का गेट बंद कर किया प्रदर्शन
रोडवेज व पनबस ठेका कर्मियों ने बस स्टैंड का गेट बंद कर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, बरनाला : पंजाब रोडवेज व ननबस कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन व पीआरटीसी के कच्चे मुलाजिमों के राज्य स्तरीय फैसले के अनुसार बरनाला डिपो के कच्चे मुलाजिमों ने बस स्टैंड बंद करके पंजाब सरकार के खिलाफ रोष- प्रदर्शन किया। इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि सरकार ने कच्चे मुलाजिमों को कैबिनेट की पहली बैठक में ही पक्का करने का वादा चुनावों से पहले किया था, किंतु सरकार बनने के साढ़े चार वर्ष बाद भी पक्का करने की बजाए लाठियों से पीटा जा रहा है। उन्होंने बठिडा में ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा की तरफ से मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ शांति से रोष-प्रदर्शन कर रहे मुलाजिमों पर लाठी चार्ज करके यह साबित किया है कि सरकार अपने वादों से भाग रही है। पंजाब के लोगों की समस्याओं का मौजूदा सरकार के पास कोई हल नहीं है। सरकार हर फ्रंट पर फेल हो चुकी है।

इस मौके पर उपाध्यक्ष सुखपाल सिंह, चेयरमैन रणधीर सिंह, उप चेयरमैन जसवीर सिंह, कोषाध्यक्ष अंग्रेज सिंह, सलाहकार मनदीप सिंह ने बताया कि पिछले दिनों पंजाब रोडवेज-पनबस व पीआरटीसी में कम से कम 10 हजार नई बसें चलाने, पीआरटीसी के कच्चे मुलाजिमों को उनके मुख्य विभागों में पक्का करने, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार समान कार्य समान वेतन को लागू करने, रिपोर्ट की कंडीशन रद करके मुलाजिम बहाल करने आदि मांगों संबंधी एक जुलाई को ट्रांसपोर्ट मंत्री से पंजाब भवन चंडीगढ़ में बैठक हुई थी। जिसमें मंत्री ने यूनियन से प्रपोजल मांगी थी व पहली कैबिनेट बैठक में पनबस व पीआरटीसी के कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने का वादा किया था किंतु पक्का नहीं किया गया। नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पंजाब सरकार ने उन्हें जल्द पक्का न किया तो कच्चे मुलाजिम नौ से 11 अगस्त तक मुकम्मल हड़ताल करके कैप्टन अमरिदर सिंह या नवजोत सिंह सिद्धू के निवास स्थान का घेराव करेंगे। यदि इसके बाद भी हल न किया गया तो संघर्ष को ओर तीव्र किया जाएगा।

इस मौके बिदरपाल, सतवीर सिंह, सुखराज सिंह, गुरप्रीत सेखां, जगदीश सिंह, रणजीत सिंह, मलकीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी