पंजाब एग्रो ने पीएफएमएसई प्रोग्राम के तहत दी सिखलाई

पंजाब एग्रो चंडीगढ़ द्वारा एसबीआइ आरसेटी में सेल्फ हेल्प ग्रुप के सदस्यों को अचार बनाने का छह दिवसीय मुफ्त सिखलाई कोर्स संस्था में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 03:36 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 03:36 PM (IST)
पंजाब एग्रो ने पीएफएमएसई प्रोग्राम के तहत दी सिखलाई
पंजाब एग्रो ने पीएफएमएसई प्रोग्राम के तहत दी सिखलाई

जागरण संवादाता, बरनाला : पंजाब एग्रो चंडीगढ़ द्वारा एसबीआइ आरसेटी में सेल्फ हेल्प ग्रुप के सदस्यों को अचार बनाने का छह दिवसीय मुफ्त सिखलाई कोर्स संस्था में लगाया गया। यह पीएफएमएसई प्रोग्राम पंजाब एग्रो चंडीगढ़ द्वारा स्पांसर किया गया।

प्रोग्राम के समाप्ति समारोह में स्टेट बैंक आफ इंडिया बठिडा के डिप्टी जनरल मैनेजर रजनीश कुमार मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। उन्होंने सिखलाई लेने वाले शिक्षार्थियों को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए बैंक की तरफ से दी जाने वाली विभिन्न स्कीमों से अवगत करवाया। पंजाब एग्रो चंडीगढ़ के जीएम रजनीश तुली ने अपने तुजुर्बे विद्यार्थियों से सांझा किए। आरसेटी के डायरेक्टर धर्मपाल बांसल ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर अभिनय पाठक, चरणजीत सिंह, डा. महेश आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी