चन्नी और सिद्धू द्वारा लिए जा रहे फैसले सराहनीय : काला ढिल्लों

जागरण संवाददाता बरनाला सीनियर टकसाली कांग्रेसी नेता और प्रसिद्ध ट्रांसपोर्टर कुलदीप सिंह क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 03:43 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 03:43 PM (IST)
चन्नी और सिद्धू द्वारा लिए जा रहे फैसले सराहनीय : काला ढिल्लों
चन्नी और सिद्धू द्वारा लिए जा रहे फैसले सराहनीय : काला ढिल्लों

जागरण संवाददाता, बरनाला : सीनियर टकसाली कांग्रेसी नेता और प्रसिद्ध ट्रांसपोर्टर कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने पंजाब सरकार द्वारा मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लिए जा रहे लोक हितैषी फैसलों की जोरदार शब्दों में प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि चरनजीत चन्नी और नवजोत सिद्धू को लोगों की प्रमुख जरूरतों संबंधी समूची जानकारी है और वह जितनी तेजी से विभिन्न महत्वपूर्ण लोक हितैषी फैसलों को सफलता से लागू कर रहे हैं, वह बेहद प्रशंसनीय है। काला ढिल्लों ने कहा कि पंजाब के लोगों की नब्ज पहचानते हुए मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य में 'पंजाब प्रोटेक्शन एंड रेगुलराईजेशन आफ कांट्रेक्चुअल इंप्लाइज बिल ' को हरी झंडी देते हुए 36 हजार मुलाजिमों को पक्का करने, डीसी रेट बढ़ाने सहित मुलाजिम वर्ग के लिए बड़े फैसले लिए हैं।

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का स्वप्न होता है कि उस का अपना घर हो, जिसको पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 'मेरा घर मेरे नाम स्कीम' को शुरू किया गया और गांवों और शहरों में लाल लकीर अंदर आते घरों के मालिकाना हक लाभार्थियों को दिए गए। उन्होंने कहा कि चन्नी ने सभी वर्गों को सुविधाओं देने की मुहिम को ठोस रूप दिया हुआ है, जिस से सभी राज्य निवासी खुश हैं। इस समय उन के साथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल बांसल नाणा, बलदेव सिंह भुच्र, सूरत सिंह बाजवा, जगतार सिंह पक्खों, कौंसलर कुलदीप धर्मा, सीनियर कांग्रेसी नेता अमरजीत सिंह, पूर्व कौंसलर राजू चौधरी, पूर्व कौंसलर महेश कुमार लोटा, पूर्व कौंसलर जविदर टिल्लू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी