फीस के बिना नहीं दिए एडमिट कार्ड, अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

कस्बे के निजी स्कूल गोबिद इंटरनेशनल में शनिवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब छात्रों के अभिभावक स्कूल के अंदर पहुंच गए और स्कूल प्रशासन के साथ बहस शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:06 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:06 PM (IST)
फीस के बिना नहीं दिए एडमिट कार्ड, अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
फीस के बिना नहीं दिए एडमिट कार्ड, अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

साहिब संधू, भदौड़

कस्बे के निजी स्कूल गोबिद इंटरनेशनल में शनिवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब छात्रों के अभिभावक स्कूल के अंदर पहुंच गए और स्कूल प्रशासन के साथ बहस शुरू हो गई। गेट के सामने नारेबाजी की व प्रदर्शन शुरू कर दिया।

कुलदीप सिंह, कीरत सिगला, डा. गुरतेज धालीवाल, हरदीप सिंह अन्य ने कहा कि हाई कोर्ट के निर्देशों के विपरीत स्कूल पूरी फीस वसूल कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक मार्च से पेपर शुरू हो गए हैं और बच्चों को फीस के बिना एडमिट कार्ड नहीं दिए जा रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रशासक के अध्यक्ष दर्शन सिंह गिल के साथ अपनी छह मांगों के साथ बातचीत शुरू की और अगली बातचीत के दौरान उन्होंने सभी वर्गों के लिए वार्षिक फीस माफी की घोषणा की और पूरी समिति बाहर आ गई। बाहर खड़े प्रदर्शनकारी सहमत नहीं हुए और फिर से जब उन्होंने फीस कटौती के बारे में बात की, तो अध्यक्ष दर्शन सिंह ने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकते। आखिरकार, उन्होंने वार्षिक फीस माफ करने का अपना फैसला वापस लिया तो माहौल बिगड़ गया। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल के मुख्य दरवाजों को बंद कर दिया और छात्रों के माता-पिता को अंदर ही रखा गया। उन्होंने कहा कि सोमवार से धरना पक्के तौर पर जारी रहेगा। इस अवसर पर बलविदर सिंह, राजीव, डा. राकेश, दीपू सिगला, अमित कुमार, रंजीत कुमार, बंटी वालिया, चमकौर सिंह, हरप्रीत राय, अतर सिंह, अर्शदीप सिंह के अलावा, बरवाला, बठिडा के लोग और कई अन्य लोग उपस्थित थे।

उधर, चेयरमैन ने दर्शन सिंह से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि वह करोड़ों का कर्ज लेकर स्कूल चला रहे हैं। जितनी फीस माफ कर सकता हूं, उससे अधिक की जा रही है।

chat bot
आपका साथी