गणतंत्र दिवस को लेकर बरनाला के विभिन्न स्कूलों में आयोजित किए गए कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस को लेकर शहर के विभिन्न स्कूलों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 07:36 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 07:36 AM (IST)
गणतंत्र दिवस को लेकर बरनाला के विभिन्न स्कूलों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस को लेकर बरनाला के विभिन्न स्कूलों में आयोजित किए गए कार्यक्रम

जागरण टीम बरनाला

गणतंत्र दिवस को लेकर शहर के विभिन्न स्कूलों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश करते हुए सभ्यचारक प्रोग्राम जैसे गिद्दा, भांगड़ा, डांस समेत आज पेश किया गया। गणतंत्र दिवस को लेकर शहर के वाईएस स्कूल, स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल, मदर टीचर स्कूल, आर्यभट्ट स्कूल, बीवीएम स्कूल, लिटिल एंजल स्कूल, सरकारी प्राइमरी स्कूल आनंदपुर बस्ती तपा समेत विभिन्न स्कूलों में गणतंत्र दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल नैणेवाल में भी गणतंत्र दिवस को लेकर प्रतियोगिता करवाई गई और समारोह आयोजित किया गया। गणतंत्र दिवस को लेकर जिला बरनाला के कस्बा तपा, भदौड, और महला कलां समेत विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी द्वारा बच्चों को गणतंत्रता दिवस की महत्ता के बारे में बताया गया और जानकारी दी गई। ------------------ सेहत मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू ने फहराया तिरंगा

जागरण टीम, बरनाला : जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स बरनाला में गणतंत्र दिवस के अवसर पर समागम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सेहत व परिवार भलाई केबिनेट मंत्री पंजाब बलवीर सिंह सिद्धू पहुंचे। गणतंत्र दिवस पर तिरंगा झंडा फहराया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न झाकियां निकाली गई, जिसमें कोरोना वैक्सीनेशन, ट्राईडेंट ग्रुप, खेतीवाडी विभाग, वन विभाग समेत सेहत विभाग द्वारा हिस्सा लिया गया। गणतंत्र दिवस समागम के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा डीसी दफ्तर, सेहत विभाग व पुलिस प्रशासन में अच्छी सेवाएं निभाने पर सम्मानित किया गया। जिसमें डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका, एसएमओ बरनाला ज्योति कौशल, एसएसपी संदीप गोयल, पीए टू डीसी मैडम चंचल, पटवारी व समाजसेवी राजेश भूटानी, साहित्यकार ओम प्रकाश गासो व अन्य को सम्मानित किया गया। दिव्यांग को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर व जरुरतमंदो को स्वै रोजगार के तहत सिलाई मशीन दी गई।

chat bot
आपका साथी