पावरकाम सीएचबी कर्मियों ने किया संघर्ष का एलान

पावरकॉम एंड ट्रांसको ठेका मुलाजिम यूनियन सीएचबी व सीएचबीडब्ल्यू ठेका कर्मियों की बैठक चिटू पार्क में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 05:13 PM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 05:13 PM (IST)
पावरकाम सीएचबी कर्मियों ने किया संघर्ष का एलान
पावरकाम सीएचबी कर्मियों ने किया संघर्ष का एलान

संवाद सूत्र, बरनाला

पावरकाम एंड ट्रांसको ठेका मुलाजिम यूनियन, सीएचबी व सीएचबीडब्ल्यू ठेका कर्मियों की बैठक चिटू पार्क में हुई। प्रांतीय सर्कल प्रधान चमकौर सिंह, सचिव चरणजीत सिंह ख्याली, सलाहकार जसबीर सिंह भट्ठल, कोषाध्यक्ष संतोख सिंह, डिवीजन प्रधान राजिदरपाल सिंह मिटू, बलवीर सिंह, तेजिदर सिंह, सुखचैन दास, जगदेव सिंह, राजविदर सिंह, बूटा सिंह ने कहा कि सरकार व पावरकॉम की मैनेजमेंट सीएचबी कर्मियों पर अत्याचार कर रही है। पंजाब सरकार ने चुनाव से पहले ठेका कर्मियों व बेरोजगारों से वादा किया था कि घर-घर रोजगार देंगे, ठेका कर्मियों को विभाग में रेगुलर करेंगे कितु सरकार बनने के साढ़े चार वर्ष बाद भी ठेका कर्मियों को पक्का नहीं किया गया। यदि सरकार ने पावरकाम सीएचबी व सीएचबीडब्ल्यू आउटसोर्सिंग कर्मियों की मांगों का हल न किया तो गांवों-शहरों में आने वाले मंत्रियों का काली झंडियां दिखाकर विरोध किया जाएगा। 31 अगस्त व सात सितंबर को बड़े स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी