थाना शैहणा की पुलिस ने दो भगौड़े को किया काबू

एसएसपी अलका मीणा के निर्देशों तहत सब डिविजन तपा में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 03:21 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 03:21 PM (IST)
थाना शैहणा की पुलिस ने दो भगौड़े को किया काबू
थाना शैहणा की पुलिस ने दो भगौड़े को किया काबू

संवाद सहयोगी, तपा बरनाला :

एसएसपी अलका मीणा के निर्देशों तहत सब डिविजन तपा में पुलिस द्वारा लंबे समय भगौड़े चल रहे आरोपितों की धर पकड़ जारी है। इसी तहत थाना शैहणा की पुलिस ने दो भगौड़े आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तपा के डीएसपी बलजीत सिंह बराड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते बताया कि थाना शैहणा के प्रमुख नरदेव सिंह की अगुआई में सहायक थानेदार मक्खन शाह व पीओ स्टाफ कुलदीप सिंह सहायक थानेदार ने अपनी टीम सहित रेड करके दो भगौड़े आरोपितों को पकड़ा है। डीएसपी ने बताया एक मामले में आरोपित गुरप्रीत सिंह उर्फ गुगू निवासी जिला बठिडा हाल आबाद शैहणा जिस पर चोरी का मामला दर्ज किया गया था और यह अदालत की तरफ से भगौड़ा चल रहा था। उन्होंने आगे बताया कि कुछ दिन पहले चिट फंड कंपनी क्राउन के मामले में आरोपित हरजीत सिंह को सहायक थानेदार मक्खन शाह की अगुआई में अमृतसर से गिरफ्तार किया था। पूछताछ दौरान हरजीत से ने मामले में आरोपित अमरीक सिंह उर्फ रखड़ा वासी अमृतसर जिस पर 2015 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था और यह 2019 से भगोड़ा चल रहा था। पुलिस ने हरजीत सिंह की निशानदेही निशानदेही पर अमरीक सिंह उर्फ रखड़ा को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इन दोनों आरोपित भगोड़े को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर कई अहम खुलासे होने की संभावना है। डीएसपी ने कहा सब डिविजन पुलिस द्वारा अन्य भी भगोड़े आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी