पुलिस ने बच्चों की सेहत जांच करवाकर बांटी सेफ्टी किटें

बरनाला पुलिस जहां लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए कदम उठा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 03:53 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 03:53 PM (IST)
पुलिस ने बच्चों की सेहत जांच करवाकर बांटी सेफ्टी किटें
पुलिस ने बच्चों की सेहत जांच करवाकर बांटी सेफ्टी किटें

संवाद सूत्र, बरनाला : पुलिस जहां लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए कदम उठा रही है, वहीं अब पुलिस द्वारा बच्चों को भी इस महामारी के बारे में जागरूक किया जा रहा है। एसएसपी संदीप गोयल के निर्देशों पर गांव महलकलां में एएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बच्चों का मेडिकल चेकअप करवाया। जिसमें डॉ. राहुल गार्गी द्वारा बच्चों का चेकअप किया गया। यही नहीं बच्चों को सेफ्टी किटें व मास्क बांटे। इस अवसर पर एसएसपी संदीप गोयल ने कहा कि उनका मकसद जिला के लोगों को इस महामारी से बचाना है, जिसके चलते पुलिस लगातार लोगों की सेवा में लगी है व एएसपी प्रज्ञा जैन द्वारा बच्चों की सेहत जांच करवाई गई है। उन्होंने बताया कि ऐसे कैंप भविष्य में भी लगाए जाएंगे। एसएसपी ने लोगों से अपील की कि घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें और साथ ही शारीरिक का जरूर ध्यान रखें।

chat bot
आपका साथी