क‌र्फ्यू में बाल काटने वाले व कटवाने वाले केस दर्ज

थाना सिटी बरनाला पुलिस ने क‌र्फ्यू के दौरान अपना सैलून खोलने वाले युवक व कटिग करवाने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 02:48 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 02:48 PM (IST)
क‌र्फ्यू में बाल काटने वाले व कटवाने वाले केस दर्ज
क‌र्फ्यू में बाल काटने वाले व कटवाने वाले केस दर्ज

हेमंत राजू, बरनाला

थाना सिटी बरनाला पुलिस ने क‌र्फ्यू के दौरान अपना सैलून खोलने वाले युवक व कटिग करवाने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सहायक थानेदार सतविदरपाल सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित नेहरू चौक में मौजूद थे। सूचना मिली कि राहुल शर्मा जोकि एसडी कालेज बरनाला के नजदीक ओमारा सैलून के नाम पर दुकान करता है। उसने क‌र्फ्यू के बावजूद अपनी दुकान बंद नहीं की है। उसकी दुकान पर अनिल कुमार बाल कटवा रहा है। उक्त दोनों युवकों ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का उल्लंघन किया है। राहुल शर्मा निवासी गुरु तेग बहादुर नगर बरनाला व अनिल कुमार निवासी भोला विर्क वाली गली बरनाला के खिलाफ धारा 188 तहत मामला दर्ज किया है।

----------------

लापरवाही से सड़क पर खड़ा किया ट्रक-बाइक सवार की मौत, मामला दर्ज बरनाला : थाना ठुल्लीवाल पुलिस ने गुरजंट सिंह की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लाल चंद ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि उसके चाचा का 22 वर्षीय लड़का जगदीप कुमार कारपेंटर का कार्य करता था। आस्था कालोनी में कार्य पर जाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल नंबर-पीबी-10एफए-3997 पर घर से बरनाला की तरफ जा रहा था। वह अपनी बहन को मिलने अपनी मोटरसाइकिल पर उसके पीछे-पीछे जा रहा था। जब उसका भतीजा जगदीप कुमार अमला सिंह वाला के पास पहुंचा तो वहां ट्रक नंबर पीबी-03बीसी-7936 लापरवाही के साथ बिना इशारे व बिना लाइट के सड़क पर खड़ा किया गया था। ट्रक से भतीजे की मोटरसाइकिल टकरा गई। हादसे में जगदीप कुमार को काफी चोटें आईं, उसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाल चंद की शिकायत पर ट्रक चालक गुरजंट सिंह निवासी मलतानिया रोड बठिडा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी