अड्डा बढ़ाकर लगाने वाले फल विक्रेताओं पर केस दर्ज

थाना सिटी बरनाला पुलिस ने सड़क पर फलों की दुकानें लगाकर आवाजाही में विघ्न डालने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 03:07 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 03:07 PM (IST)
अड्डा बढ़ाकर लगाने वाले फल विक्रेताओं पर केस दर्ज
अड्डा बढ़ाकर लगाने वाले फल विक्रेताओं पर केस दर्ज

जासं, बरनाला : थाना सिटी बरनाला पुलिस ने सड़क पर फलों की दुकानें लगाकर आवाजाही में विघ्न डालने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सहायक थानेदार सतविदरपाल ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित नेहरू चौक के नजदीक गश्त कर रहे थे। उन्होंने देखा कि साजिद अली, राजिद अली, सहिबाज निवासी संधूपत्ती बरनाला, राजू चौधरी निवासी केसी रोड बरनाला ने पेट्रोल पप के नजदीक पक्का कालेज रोड पर फलों की दुकानें लगाई हुई थीं। उन्होंने अपना फलों का अड्डा सड़क पर 4-5 फीट अधिक बढ़ाकर लगाया हुआ था जिससे आवाजाही में विघ्न पड़ रहा था। इस जगह पर अड्डा बढ़ाने के कारण हर समय जाम लगा रहता था। पुलिस ने उक्त चारों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

---------------

पैरोल से लौटे कैदी से मिला सिम, मामला दर्ज बरनाला : थाना सिटी पुलिस ने जेल में कैदी से मोबाइल सिम बरामद कर मामला दर्ज किया है। सहायक थानेदार चमकौर सिंह ने बताया कि कैदी मोहन सिंह थाना सदर लुधियाना पैरोल काटकर वापस आया था। वापसी के समय तलाशी ली गई तो उसके मुंह में से सिम कार्ड बरामद हुआ। पुलिस ने कैदी मोहन सिंह के खिलाफ जेल कानून का उल्लंघना करने का मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी