एक किलो सोना व 10 तोला चांदी चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली

संवाद सहयोगी बरनाला कस्बा धनौला में 8 अगस्त को थाना धनौला से कुछ दूरी समक्ष शैलर मालिक के घर से चोरी हो गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 03:54 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 03:54 PM (IST)
एक किलो सोना व 10 तोला चांदी चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली
एक किलो सोना व 10 तोला चांदी चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली

संवाद सहयोगी, बरनाला : कस्बा धनौला में 8 अगस्त को थाना धनौला से कुछ दूरी समक्ष शैलर मालिक आढ़तिया हरगोबिद चौधरी निवासी लंबी गली धनौला के घर में एक किलो सोना, 10 तोला चांदी, 2 लाख नकदी चोरी हो गई थी। धनौला पुलिस के हाथ मामले में पांच दिन बाद भी कुछ हाथ नहीं लग पाया है।

जबकि मामले में पुलिस ने घर में सफाई करने वाली महिला कर्मचारी व उसके दोनों बेटों को पूछताछ ने लिए थाना बुलाया जा रहा है व दोनों के फोन रिकार्ड की जांच की गई है। डीएसपी सिटी व थाना धनौला की पुलिस ने शक के आधार पर अब तक की करीब 35 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। मामले में पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया है। पीड़ित हरगोबिद चौधरी ने बताया कि वह मानसा अपने साले की मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए सात अगस्त को अपने घर को ताला लगा करके अपने परिवार व भाई के साथ घर से चले गए थे। जबकि डीएसपी लखवीर सिंह टिवाना ने कहा कि पुलिस द्वारा मामले में गहराई से जांच जारी है। पुलिस द्वारा टीम गठित करके मामले में सीसीटीवी कैमरे से लेकर हर प्रकार से जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी