संत निरंकारी सतसंग भवन की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात

हेमंत राजू, बरनाला अमृतसर के गांव अलदीवाल में निरंकारी भवन में चल रहे सतसंग के दौरान ग्रेनेड फेंकने से किए हमले के बाद बरनाला पुलिस हाई अलर्ट हो गई व तुरंत प्रभाव से शहर के संत निरंकारी सतसंग भवन की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दी गई व खुफिया पुलिस ने भवन में जाकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी वही स्थानीय पुलिस ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड की सवारियों व सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजों के सामान की चे¨कग शुरू कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 12:11 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:11 AM (IST)
संत निरंकारी सतसंग भवन की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात
संत निरंकारी सतसंग भवन की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात

हेमंत राजू, बरनाला

अमृतसर के गांव अलदीवाल में निरंकारी भवन में चल रहे सतसंग के दौरान ग्रेनेड फेंकने से किए हमले के बाद बरनाला पुलिस हाई अलर्ट हो गई व तुरंत प्रभाव से शहर के संत निरंकारी सतसंग भवन की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दी गई व खुफिया पुलिस ने भवन में जाकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी वही स्थानीय पुलिस ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड की सवारियों व सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजों के सामान की चे¨कग शुरू कर दी गई।

जैसे ही हमले की जानकारी संत निरंकारी सतसंग भवन बरनाला के इंचार्ज को मिली तब तक भवन में रविवार को होने वाला 10 से 12 बजे तक का सतसंग संपन्न हो चुका था। साढ़े 12 बजे के बाद भवन के इंचार्ज टीम ने भवन के मुख्य गेट को बंद करके बाहर कार्यकर्ताओं को तैनात कर दिया गया था व अंदर से उपस्थित श्रद्धालुओं को इस घटनाक्रम के बारे बताया व करीब एक घंटे तक उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत की व बाद में वह सभी अपने अपने घर लौट गए। इस अवसर पर संत निरंकारी सतसंग भवन बरनाला के इंचार्ज शम्मी गोयल व अन्य श्रद्धालुओं मोनू,नछत्तर ¨सह,जीवन कुमार,अशोक कुमार,सुरजीत ¨सह ने बताया कि वह तो केवल परमात्मा का सिमरन करते है उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नही है व परमात्मा सभी को सद बुद्धि व ज्ञान प्रदान करें। उन्होंने बताया कि शहर बरनाला में निरंकारी मिशन के एक हजार के करीब परिवार सेवा में जुड़े हुए हैं व जिले में करीब 50 हजार उनके साथी संत निरंकारी सतसंग भवन बरनाला की सेवा के साथ जुड़े हुए हैं।

क्षेत्र में कोई संदिग्ध दिखता है तो तुरंत सूचित करें:एसएसपी

एसएसपी बरनाला हरजीत ¨सह ने कहा कि पुलिस जिले में पहले से ही हाई अलर्ट पर है व जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है व गश्त को पहले से ही बढ़ा दिया गया हैं। अगर किसी भी व्यक्ति को क्षेत्र में कोई संदिग्ध दिखता है तो तुरंत ही अपने नजदीकी पुलिस थाने अथवा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें, ताकि किसी अनहोनी घटना से बचा जा सकें।

chat bot
आपका साथी