शराब के भ्रम में जहरीली दवा निगली, मौत

कस्बा धनौला के नजदीकी गांव भैणी महिराज में एक व्यक्ति ने जहरीली दवा निगल ली जिस कारण उसकी मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 05:01 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 05:01 PM (IST)
शराब के भ्रम में जहरीली दवा निगली, मौत
शराब के भ्रम में जहरीली दवा निगली, मौत

संवाद सूत्र, बरनाला

कस्बा धनौला के नजदीकी गांव भैणी महिराज में एक व्यक्ति ने जहरीली दवा निगल ली जिस कारण उसकी मौत हो गई। थाना धनौला के एएसआइ कर्मजीत सिंह ने बताया कि 40 वर्षीय अवतार सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी भैणी महिराज शराब पीने का आदी था। विगत रात्रि भी वह नशे की हालत में घर में रखी शराब की बोतल ढूंढ रहा था। शराब के भ्रम में वह घर में रखी जहरीली दवा निगल गया व उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पत्नी कुलदीप कौर के बयानों के आधार पर 174 की कार्रवाई की है। पोस्टमार्टम करवाकर शव वारिसों को सौंप दिया है। मृतक दो बच्चों को बाप था। ---------------------

एटीएम लूटने की कोशिश

जागरण संवाददाता, बरनाला

स्थानीय बाबा गांधा सिंह स्कूल की बिल्डिग में स्थित पंजाब एंड सिध बैंक की एटीएम को कार सवार चोरों ने लूटने की कोशिश की। पुलिस ने बैंक की ब्रांच के मैनेजर की शिकायत पर तीन अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में पंजाब एंड सिध बैंक के ब्रांच मैनेजर अमित आनंद ने बताया कि सुबह करीब साढ़े तीन बजे तीन अज्ञात व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की आल्टो कार में सवार होकर बैंक के बाहर लगे एटीएम पर पहुंचे। उनके मुंह ढके हुए थे। गैस कटर की मदद से एटीएम को तोड़ने की कोशिश की कितु उनसे शटर नहीं उठाया गया। फिर उन्होंने गैस कटर से शटर को बीच में से काटने की कोशिश की कितु वह असफल रहे। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए। बैंक मैनेजर ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई व इस फुटेज को उन्होंने थाना सिटी-टू की पुलिस को दे दिया है। डीएसपी लखवीर सिंह टिवाणा ने बताया कि बैंक मैनेजर की शिकायत पर तीन अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर रहे एएसआई गुरमेल सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी