पौधारोपण करके मनाई गुरु पूर्णिमा

श्री सत्या साईं सेवा संगठन की तरफ से गुरु पूर्णिमा के मौके पर सरकारी प्राइमरी स्कूल में स्कूल स्टाफ व नेचर लवर्स क्लब के सहयोग से विभिन्न तरह के 21 पौधे लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 04:47 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 04:47 PM (IST)
पौधारोपण करके मनाई गुरु पूर्णिमा
पौधारोपण करके मनाई गुरु पूर्णिमा

संवाद सहयोगी, तपा (बरनाला)

श्री सत्या साईं सेवा संगठन की तरफ से गुरु पूर्णिमा के मौके पर सरकारी प्राइमरी स्कूल में स्कूल स्टाफ व नेचर लवर्स क्लब के सहयोग से विभिन्न तरह के 21 पौधे लगाए। इसके अलावा कुछ घरों में भी 10 पौधे लगाए गए। श्री सत्या साईं सेवा संगठन पंजाब के स्टेट कोआर्डिनेटर प्रेम भारती, तपा समिति कनवीनर दर्शन गर्ग, सदस्य प्रेम गुप्ता, काला मेहता, राजीव गर्ग, लाला रमेश कुमार, हरभगवान दास, अतुल सिगला, राकेश सिगला, सुमित, मनी, लविश, भारत भूषण, जसवीर सिंह, जसवंत राय, गुरविदर सिंह, राजिदर सिंह, सुरिदर सिंह, वीरपाल, कंचन आदि ने पौधारोपण किया। स्कूल अध्यापक जसवंत राय व संगठन के स्टेट कोआर्डिनेटर प्रेम भारती ने जीवन में गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। समिति द्वारा सभी को लड्डुओं का प्रसाद वितरित किया गया। तुषार गर्ग, दीपाली, अजय बांसल, रिकू आदि उपस्थित थे। ---------------- सहारा फाउंडेशन के महिला विग ने किया पौधारोपण जागरण संवाददाता, संगरूर

स्थानीय मानशाहिया कालोनी में सहारा फाउंडेशन के महिला विग की एडिश्नल उायरेक्टर वंदना सलूजा की अगुर्वाइ में पौधारोपण किया गया। इसमें विशेष तौर पर्यावरण प्रेमी श्रेया जैन, गीता जैन, विजय जैन द्वारा शामिल होकर टीम सहित पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि जीवन में आक्सीजन की बहुत बड़ी महत्ता है। लगातार पेड़ कटने से पर्यावरण प्रदूषित हो चुका है। जिसे सुधारने के लिए आधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि चल रहे मानसून सीजन का लाभ लेते हुए घर व आस पास के खाली पड़े स्थानों पर पौधे लगाएं। इस मौके अनुप्रीत कौर, आशु बांसल, इंदू जैन, सुनीता गोयल द्वारा लोगों को जागरूक करने सहित पौधे लगाने का प्रण किया।

chat bot
आपका साथी