डिस्पेंसरियां सेहत विभाग के अधीन चलाने की मांग

पंजाब स्टेट फार्मेसी आफिसर्ज एसोसिएशन की जिला ईकाई की बैठक शीशन कुमार की प्रधानगी में सिविल अस्पताल के पार्क में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 02:56 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 02:56 PM (IST)
डिस्पेंसरियां सेहत विभाग के अधीन चलाने की मांग
डिस्पेंसरियां सेहत विभाग के अधीन चलाने की मांग

संवाद सहयोगी, बरनाला

पंजाब स्टेट फार्मेसी आफिसर्ज एसोसिएशन की जिला ईकाई की बैठक शीशन कुमार की प्रधानगी में सिविल अस्पताल के पार्क में हुई। शीशन कुमार व सचिव दर्शन कुमार ने बताया कि छठे वेतन आयोग के तहत मुलाजिमों के वेतन को बढ़ाने की बजाए कम किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि इस मुलाजिम विरोधी रिपोर्ट को रद करके मुलाजिमों के पे स्केलों व भत्तों में बढ़ावा किया जाए। यह भी पता चला है कि सरकार सेहत विभाग में कम्युनिटी हेल्थ अफसरों की नई भर्ती करके सब्सिडरी हेल्थ सेंटरों में मेडिकल अफसरों की जगह पर तैनाती करने की तैयारी में है। 2006 से पहले सेहत विभाग अधीन व बाद में अब तक जिला परिषद अधीन इन डिस्पेंसरियों में मेडिकल अफसर व फार्मेसी अफसर सेवाएं निभा रहे हें। यदि इस सिस्टम को बदलकर डिस्पेंसरी सीएचओ के हवाले कर दी गई तो यह गांवों के गरीब लोगों से बेइंसाफी होगी। संगठन ने मांग की कि जिला परिषद से सेहत विभाग में तबदील किए फार्मेसी अफसरों को तुरंत बिना शर्त पक्का किया जाए। राजिदर कुमार, खुशदेव बांसल, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी