सीवरेज लाइन डालने के लिए खोदे 10 फुट गहरे गड्ढे में गिरा बाइक सवार, बचाव

बरनाला-संघेड़ा बाइपास पर सीवरेज का निर्माण करने के बाद सड़क को ऐसे ही छोड़ा। बाइक सवार गिरा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 10:00 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 10:33 PM (IST)
सीवरेज लाइन डालने के लिए खोदे 10 फुट गहरे गड्ढे में गिरा बाइक सवार, बचाव
सीवरेज लाइन डालने के लिए खोदे 10 फुट गहरे गड्ढे में गिरा बाइक सवार, बचाव

संवाद सूत्र, बरनाला : बरनाला-संघेड़ा बाइपास पर सीवरेज का निर्माण करने के बाद सड़क का काम बीच में ही छोड़ने पर लोगों को बेहद परेशान होना पड़ रहा है, वीरवार को उक्त 10 फुट गहरे गड्ढे में एक बाइक सवार गिर गया, हालाकि हादसे के दौरान हेल्मेट पहने होने के कारण उसका बचाव हो गया। इस अवसर पर रोष जाहिर करते हुए हरविदर कुमार, अजय, दीपक बांसल, सोनी सिंह, दविदर सिंह, मुख्तयार सिंह व अन्य सदस्यों ने कहा कि सीवरेज विभाग ने सीवरेज डालने के लिए एक साल पहले यह गड्ढा खोदा गया था, सीवरेज डलने के बाद खोदी गई सड़क का काम किसी ने भी पूरा करना जरूरी नहीं समझा, जिसके कारण गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी पेश आ रही है। उन्होंने सरकार से मांग करते कहा कि सड़क का निर्माण करवाया जाए ताकि लोगों को गुजरने में परेशान न होना पड़े। बताते चलें कि एक राहगीर किसी काम से संघेड़ा जा रहा था तो वह सड़क पर गहरा गड्डे होने के कारण गिर गया, परंतु वह इस घटना में बाल-बाल बच गया।

इस मौके पर लोगों ने कहा कि इस मामले में ठेकेदार पर संबंधित विभाग को कार्रवाई करने के साथ-साथ इसे भरना चाहिए, जिससे आगे चलकर और कोई व्यक्ति हादसे का शिकार न हो, यदि बारिश का सीजन होता और उसमें पानी होता हो यह हादसा जानलेवा हो सकता था, आसपास के लोगों ने कहा कि यदि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई तो नगर कौंसिल के खिलाफ संघर्ष शुरू किया जाएगा, इससे होने वाली परेशानी जिला प्रशासन की होगी।

chat bot
आपका साथी