पंचायत सचिव व ग्राम सेवक यूनियन ने डीसी को दिया ज्ञापन

पंचायत विभाग में कार्यरत पंचायत सचिव व ग्राम सेवक यूनियन द्वारा छठे पे क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 04:23 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 04:23 PM (IST)
पंचायत सचिव व ग्राम सेवक यूनियन ने डीसी को दिया ज्ञापन
पंचायत सचिव व ग्राम सेवक यूनियन ने डीसी को दिया ज्ञापन

संवाद सहयोगी, बरनाला : पंचायत विभाग में कार्यरत पंचायत सचिव व ग्राम सेवक यूनियन द्वारा छठे पे कमीशन की रिपोर्ट के विरोध में पंचायत सचिव यूनियन के जिला उप प्रधान गुरदीप सिंह व जिला प्रधान ग्राम सेवक यूनियन गुरमेल सिंह की अगुआई में डीसी दफ्तर में रोष प्रदर्शन किया गया। इस उपरांत यूनियन सदस्यों ने वेतन कमीशन की रिपोर्ट में संशोधन करके जारी करने की मांग को लेकर डिप्टी कमिश्नर तेजप्रताप सिंह फूलका को ज्ञापन भी दिया। इस संबंधी जानकारी देते गुरदीप सिंह व गुरमेल सिंह ने बताया कि छठे पे कमीशन के विरोध में 22 जुलाई से राज्य के पंचायत सचिव-बीडीओ लगातार कलम छोड़ हड़ताल पर हैं। जिस कारण विकास कार्य बिलकुल ठप होकर रह गए हैं। कर्मचारियों ने छठे वेतन कमीशन की नोटिफिकेशन की कमियों को जल्दी दूर करने सहित पंचायत सचिव-बीडीओ को पांच वर्ष की सर्विस उपरांत पंचायत अफसर-एसईपीओ का ग्रेड व 10 वर्ष की सर्विस के बाद बीडीपीओ का ग्रेड देने की मांग की। मुलाजिमों ने चेतावनी देते कहा कि यदि सरकार ने जल्द से जल्द उनकी मांगें न मानी तो संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा।

इस मौके जगदेव सिंह, जसपिदर सिंह, गुरप्रीत कौर, दीप कुमार, गुरमेल सिंह, जसपाल सिंह, सतनाम सिंह, हरदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी