सरपंच पर विकास कार्यो में रुकावट डालने का आरोप, नारेबाजी

नजदीकी गांव आलीके में सत्ता व विरोधी पक्ष गांव के विकास कार्यों को लेकर आमने-सामने हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:35 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:35 PM (IST)
सरपंच पर विकास कार्यो में रुकावट डालने का आरोप, नारेबाजी
सरपंच पर विकास कार्यो में रुकावट डालने का आरोप, नारेबाजी

संवाद सहयोगी, तपा (बरनाला)

नजदीकी गांव आलीके में सत्ता व विरोधी पक्ष गांव के विकास कार्यों को लेकर आमने-सामने हो गए हैं। सत्ता पक्ष द्वारा विरोधी पक्ष के सरपंच पर विकास कार्यों में रुकावट बनने के आरोप लगाए जा रहे हैं। गांव के कुछ पंचायत सदस्यों व गणमान्यों ने सरपंच के खिलाफ नारेबाजी की।

गांव पंचायत सदस्य रणजीत सिंह, निर्मल सिंह, सतनाम सिंह, वीरपाल कौर, जसप्रीत कौर, ब्लाक समिति सदस्य अमरजीत सिंह उर्फ भोला, पूर्व सरपंच जीत सिंह, सुखचैन सिंह ने संयुक्त तौर पर बताया कि गांव का मौजूदा सरपंच है वह विकास कार्यों में रूकावट बन रहा है क्योंकि वह अनुसूचित परिवारों में गलतफहमी पैदा करके उन्हें भड़का रहा है।

उन्होंने बताया कि सरपंच सहित 10 सदस्यीय पंचायत के एक सदस्य की मौत हो जाने के बाद सरपंच द्वारा कोरम पूरा न होने के कारण प्रबंधक लगा हुआ है। जिस कारण गांव के जो सभी विकास कार्य हैं वह प्रबंधक के माध्यम से ही होंगे। सरपंच को एक परिवार के दो मनरेगा कार्ड बनाने के आरोप में सरपंची से सस्पेंड कर दिया गया था।

गांव के समाजसेवी व कांग्रेस के सीनियर अकाली नेता लाल चंद गर्ग का कहना है कि उसने मौजूदा सरपंच के खिलाफ चुनाव लड़ा था। दर्शन सिंह, गुरमेल सिंह, हरबंस सिंह, हरपाल सिंह, गुरजीत ढिल्लों, निरजीत ढिल्लों, गुरलाल सिंह आदि उपस्थित थे।

---------------------

आरोप बेबुनियाद : सरपंच पति मौजूदा सरपंच के पति मंगू राम ने कहा कि उनकी तरफ से विकास कार्यों में कोई रूकावट नहीं लगाई जा रही बल्कि वह खुद गांव वासियों के साथ जुड़कर विकास कार्य करवा रहा है। उसने स्पष्ट किया कि विरोधी पक्ष द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह झूठे व बेबुनियाद हैं।

chat bot
आपका साथी