ट्राईडेंट ग्रुप ने प्रशासन को भेंट किए दो आक्सीजन कंसंट्रेटर

ट्राईडेंट ग्रुप के चेयरमैन पद्मश्री राजिदर गुप्ता की ओर से भेजे गए दो आक्सजीन कंसंट्रेटर रविवार को ट्राईडेंट ग्रुप के एडमिन हेड रुपिदर गुप्ता द्वारा डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका को भेंट किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:42 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:42 AM (IST)
ट्राईडेंट ग्रुप ने प्रशासन को भेंट किए दो आक्सीजन कंसंट्रेटर
ट्राईडेंट ग्रुप ने प्रशासन को भेंट किए दो आक्सीजन कंसंट्रेटर

जागरण संवाददाता, बरनाला

ट्राईडेंट ग्रुप के चेयरमैन पद्मश्री राजिदर गुप्ता की ओर से भेजे गए दो आक्सजीन कंसंट्रेटर रविवार को ट्राईडेंट ग्रुप के एडमिन हेड रुपिदर गुप्ता द्वारा डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका को भेंट किए गए।

रुपिदर गुप्ता ने बताया कि इन आक्सजीन कंसंट्रेटरों की कीमत एक लाख 63 हजार रुपये के करीब है। पद्मश्री राजिदर गुप्ता की इस अनोखी पहल के साथ अब कोविड मरीजों को आक्सीजन की कमी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा व आक्सीजन की वजह से कीमती जानें बच जाएंगी। पद्मश्री राजिदर गुप्ता ने कहा कि प्रशासन व लोगों की मदद के लिए ट्राईडेंट समूह हर समय उपस्थित है। कोरोनाकाल की इस घड़ी में प्रशासन व लोगों की मदद करना हमारा फर्ज है। उन्होंने लोगों को भी अपील की है कि वे महामारी के इस दौर में एक-दूसरे की सहायता करे लिए तत्पर रहें। सेहत विभाग की गाइडलाइन का पालन करें।

------------------

सेहत विभाग की टीम ने सीएचसी महलकलां का किया दौरा

जागरण संवाददाता, बरनाला

डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका व सिविल सर्जन डाक्टर हरिदरजीत सिंह के निर्देशों पर सेहत विभाग के नोडल अफसर डाक्टर गुरमिदर कौर औजला व ड्रग इंस्पेक्टर एकांत सिगला की टीम ने सीएचसी महलकलां का दौरा किया। इस टीम की तरफ से कोरोना मरीजों को दी जाती आक्सीजन की सप्लाई, खपत व बकाया का आडिट किया। टीम ने अस्पताल में दाखिल कोरोना मरीजों का हाल चाल भी पूछा गया।

ब्लाक नोडल अफसर डाक्टर सिपलम अग्निोहोत्री की तरफ से पहुंची टीम को जानकारी मुहैया करवाई गई व टीम द्वारा अस्पताल स्टाफ द्वारा निभाई जारी रही ड्यूटी पर तसल्ली प्रगट की गई।

chat bot
आपका साथी