श्रीराम बाग फ्री डिस्पेंसरी में आक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक भी शुरू

श्रीराम बाग बरनाला में आक्सीमीटर बैंक के बाद मरीजों को आक्सीजन की कमी ना आए इसके लिए श्री गिरिराज हेल्थ केयर सोसायटी बरनाला के सहयोग के साथ आक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक भी स्थापित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 03:12 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 03:12 PM (IST)
श्रीराम बाग फ्री डिस्पेंसरी में आक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक भी शुरू
श्रीराम बाग फ्री डिस्पेंसरी में आक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक भी शुरू

जागरण संवाददाता, बरनाला

श्रीराम बाग बरनाला में आक्सीमीटर बैंक के बाद मरीजों को आक्सीजन की कमी ना आए, इसके लिए श्री गिरिराज हेल्थ केयर सोसायटी बरनाला के सहयोग के साथ आक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक भी स्थापित किया गया है। एसएसपी संदीप गोयल ने बताया कि सोसायटी द्वारा पहले चरण में नौ लीटर कपेस्टी वाले चार आक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया करवाए गए हैं। जिस मरीज को इस आक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत होगी, उसको डाक्टर की नजर में मुहैया करवाए जाएंगे। जल्द ही तक्षशीला स्कूल में ट्राईडेंट ग्रुप के सहयोग से 36 बेडों का आक्सीजन बैंक तैयार किया जा रहा है ताकि जिला बरनाला के मरीजों को आक्सीजन की कमी के कारण अपनी कीमती जान से हाथ न धोना पड़े। इस अवसर पर श्री गिरिराज हेल्थ केयर सोसायटी के प्रधान अशोक मित्तल, चेयरमैन अशोक कुमार लक्खी, महा सचिव महेश कुमार लौटा, कैशियर दीपक सोनी, जीवन कुमार के अलावा एसपीपीबीआइ जगविदर सिंह चीमा, सीआइए इंचार्ज बलजीत सिंह, एएसआइ परमिदर सिंह मिटू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी