आउटसोर्स कर्मियों ने विधायक को दिया ज्ञापन

आउटसोर्स किए गए कर्मियों ने शुक्रवार को सेवाएं नियमित करने के लिए मांगपत्र सौँपा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 05:45 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 05:45 PM (IST)
आउटसोर्स कर्मियों ने विधायक को दिया ज्ञापन
आउटसोर्स कर्मियों ने विधायक को दिया ज्ञापन

संवाद सहयोगी, बरनाला :

आउटसोर्स किए गए कर्मियों ने शुक्रवार को सेवाएं नियमित करने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के नाम एक ज्ञापन विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर को दिया। इस संबंध में बातचीत करते हुए दिलप्रीत सिंह, संदीप कौर, निशा रानी, उषा, मनसुखदीप कौर, नेहा, गौरव कांसल, अमनिदर सिंह, मनदीप सिंह, बीरपाल कौर ने बताया कि वह कुल 36 कर्मचारी जिसमें 24 क्लर्क, चार ड्राइवर, दो माली, चार स्वीपर व दो चौकीदार शामिल हैं। जो एक जनवरी 2010 से डिप्टी कमिश्नर दफ्तर में ठेके पर अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। वर्ष 2016 के अंत में पंजाब सरकार द्वारा दी इंप्लाइज वेलफेयर एक्ट 2016 लागू किया गया था। जिसके माध्यम से आउटसोर्स किए गए कर्मचारियों को पहले सरकार कांट्रेक्ट पर तीन वर्ष रखने उपरांत नियमित किया जाना था, किंतु इस एक्ट के पूर्ण तौर पर लागू न होने के कारण उनकी सेवाएं सरकारी कांट्रेक्ट के तहत नहीं आई। जिस कारण कर्मचारी पिछले 10 वर्षों से भी अधिक समय से बेहद कम वेतन पर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं किंतु अब महंगाई बढ़ने के कारण कर्मचारियों को अपने परिवार का पालन-पोषण करने में मुश्किल पेश आ रही है। ओवरएज होने के कारण वह अब किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकते। कर्मचारियों ने मांग की कि उन्हें रेगुलर किया जाए या उनकी सेवाओं को सरकारी ठेके पर करने सहित सरकारी रेगुलर मुलाजिमों के बराबर वेतन दिया जाए। विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि वह उनकी मांगों को सरकार के ध्यान में लाकर हल करवाने का पूरा प्रयत्न करेंगे।

chat bot
आपका साथी