श्री आस्था धाम मंदिर में सृष्टिवर्णन शुक्रआगमन करवाया

श्री आस्था धाम मंदिर ट्रस्टआस्था एनक्लेव रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिए ने कार्यक्रम शुरू करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 10:09 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 10:09 PM (IST)
श्री आस्था धाम मंदिर में सृष्टिवर्णन शुक्रआगमन करवाया
श्री आस्था धाम मंदिर में सृष्टिवर्णन शुक्रआगमन करवाया

जागरण संवाददाता, बरनाला :

श्री आस्था धाम मंदिर ट्रस्ट,आस्था एनक्लेव रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन,बरनाला बिल्डर्ज एंड डेवेलपर्ज प्राइवेट लिमिटेड व दानी सज्जनों के सहयोग से करोड़ों रुपयों की लागत से निर्मित श्री आस्था धाम मंदिर में बुधवार 24 अवतार व सृष्टिवर्णन शुकआगमन का आयोजन हुआ। आस्था एनक्लेव के एमडी दीपक बांसल सोनी ने बताया कि ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर 1008 स्वामी श्री विद्यानंद जी महाराज के कृपापात्र शिष्य स्वामी श्री अमृतानंद जी महाराज झलूर धाम वाले के पावन सानिध्य में 30 अगस्त तक मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन हो रहा है। जिसमें परम पूजनीय, साधु ह्दय, राष्ट्रीय संत स्वामी श्री राम तीर्थ जी महाराज व वेदांत आचार्य हरिद्वार वाले अपने मुखारविद से श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा के प्रसंग सुना रहे हैं उन्होंने कहा कि मानव को काम ,क्रोध,लोभ ,मोह व अहंकार से बचना चाहिए। आज वीरवार को समुद्र मंथन व श्री वामन अवतार की कथा, 27 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 28 अगस्त को श्री कृष्ण बाल लीला व गोवर्धन पूजा, 29 अगस्त को श्री कृष्ण रासलीला व श्री रूकमणि मंगल सुबह 10 से एक बजे तक व 30 अगस्त को सुबह नौ से 12 बजे तक श्री सुदामा चरित्र श्री परीक्षित मोक्ष व पूर्णाहूति होगी। दोपहर 12 बजे भोग व आरती होगी, दोपहर एक बजे ब्रह्म भोज व भंडारा किया जाएगा।

26 अगस्त से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरु होगा। 26 अगस्त को ज्लाधीवास, 27 अगस्त को अन्नाधिवास, 28 अगस्त को पलाधिवास होगा। 29 अगस्त को सुबह सात बजे से 10 बजे तक महास्नान, दोपहर तीन बजे भव्य शोभायात्रा व रात्रि सात से 10 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा होगी। शोभा यात्रा शाम तीन बजे आस्था धाम से शुरु होकर हंडियाया बाजार, सदर बाजार व फरवाही बाजार होती हुई वापस छह बजे आस्था धाम पहुंचेगी। मंदिर में गणेश जी, राधा कृष्ण, राम दरबार, शिव परिवार, दुर्गा माता, सरस्वती माता, बजरंग बली, भगवान जगन्ननाथ व महाराज अग्रसेन की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के प्रधान आचार्य पं. शिव कुमार गौड़, राकेश गौड़ व लविश गौड़ होंगे।

chat bot
आपका साथी