शहीदी दिवस पर लेखन मुकाबले करवाए

श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा कलगीधर प्रबंधक कमेटी ने कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 03:21 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 03:21 PM (IST)
शहीदी दिवस पर लेखन मुकाबले करवाए
शहीदी दिवस पर लेखन मुकाबले करवाए

जागरण संवाददाता, बरनाला : श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा कलगीधर प्रबंधकीय कमेटी द्वारा गुरु जी के जीवन व शहादत संबंधी लेखन मुकाबले करवाए गए। जिसमें 13 स्कूलों व कालेजों के 123 विद्यार्थियों ने भाग लिया। टेस्ट की परख अमनदीप सिंह टल्लेवाल, सुखविदर कौर जंडू, कोमलप्रीत कौर, परनीत कौर, कुलदीप कौर ने की। मुकाबलों में मनप्रीत कौर, परमिदर कौर, मनतप्रीत कौर, स्नेहा, प्रीतम कौर, रमनप्रीत कौर, हीना कुमारी, गुरपिदर कौर, रवनीत कौर, बलवीर कौर, रमनदीप कौर, दलजीत कौर विजेता रहे। विजेताओं को गुरुद्वारा प्रबंधकीय कमेटी के प्रधान जीएस वालिया, सदस्य बिरला सिंह बिद्रा, हरजोत सिंह बिद्रा, कर्म सिंह भंडारी, ग्रंथी डिपल सिंह, मलकीत सिंह, सुखमहिदर सिंह संधू, रुपिदर सिंह, मनिदर सिंह ने इनाम वितरित किए। विरसा संभाल संगठन भीखी के हरजिदर सिंह ने गुरु जी के जीवन सिद्धांतों व उपदेशों संबंधी जानकारी देते हुए कीर्तन किया। सूर्यवंशी खत्री सभा के प्रधान सुखविदर सिंह भंडारी व शिरोमणि कमेटी सदस्य परमजीत खालसा ने गुरु तेग बहादुर जी की शहादत पर प्रकाश डाला। इस मौके प्यारा सिंह, गुरलवलीन सिंह सिद्धू, गुरजंट सिंह सोना, बेअंत सिंह, यादविदर सिंह, तेजिदर सिंह, राजिदर उप्पल, रोहित मित्तल, मनदीप कौर, हरदीप चंडिहोक, सतिदर कपूर, महिदरपाल, कौर सिंह, डा. लीला राम, भूपिदर सिंह, वरिदर वर्मा, गुरबख्श सिंह, दविदर कौर, मनजीत कौर, नरिदर कौर, सुरिदर कौर, सुखविदर कौर, नीना आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी