स्ट्रोक दिवस पर साइकिल रैली निकाली

संवाद सूत्र बरनाला सेहत विभाग बरनाला ने विश्व स्ट्रोक दिवस पर साइकिल रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 03:25 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:12 AM (IST)
स्ट्रोक दिवस पर साइकिल रैली निकाली
स्ट्रोक दिवस पर साइकिल रैली निकाली

संवाद सूत्र, बरनाला : सेहत विभाग बरनाला ने विश्व स्ट्रोक दिवस पर साइकिल रैली निकाली। रैली को सिविल सर्जन डाक्टर सुखजीवन कक्कड़ ने हरी झंडी देकर रवाना किया। सिविल सर्जन डाक्टर सुखजीवन कक्कड़ ने बताया कि स्ट्रोक एक खतरनाक बीमारी है। माहिरों के मुताबिक चेहरे पर एकदम से टेढ़ापन आना, बाजू व टांगों की कमजोरी होना, बोलने या बात समझने में तकलीफ होना इसके मुख्य लक्षण माने जाते हैं। उन्होंने बताया कि स्ट्रोक एक मेडिकल इमरजेंसी है। लक्षण का पता लगने के साढ़ चार घंटे में इसका उपचार किया जा सकता है। इस दौरान डाक्टर मनप्रीत सिंह सिद्धू ने बताया कि नई पीढ़ी में स्ट्रोक की समस्या सामने आ रही है। इससे बचने के लिए जीवनशैली में तबदीली लाने की जरुरत है, जैसे कि प्रतिदिन कसरत करना, ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर पर काबू रखना, सिग्रेटनोशी से परहेज, अच्छी खुराक लेना व तनाव रहत जीवन व्यतीत करना है। इस अवसर पर जिला बीसीसी कोआर्डीनेटर हरजीत सिंह व बरनाला साइकिल क्लब के मेंबर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी