ऑनलाइन योगा व एरोबिक्स प्रतियोगिता करवाई

बरनाला आर्यभट्ट इंटरनेशल स्कूल के छात्रों के लिए ऑनलाइन योगा व ऐरोबिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:09 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:09 PM (IST)
ऑनलाइन योगा व एरोबिक्स प्रतियोगिता करवाई
ऑनलाइन योगा व एरोबिक्स प्रतियोगिता करवाई

संवाद सूत्र, बरनाला : आर्यभट्ट इंटरनेशल स्कूल के छात्रों के लिए ऑनलाइन योगा व एरोबिक्स प्रतियोगिता करवाई गई। इस मौके पर संदीप व भूपिदर सिंह ने योगा व एरोबिक्स करते हुए अपनी-अपनी वीडियो बना कर ग्रुप में भेजी। बच्चों ने भी अपने-अपने घर में रहते हुए एरोबिक्स व योगा करते हुए वीडियो बना ग्रुप में भेजी। बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए नियमित योगाभ्यास व ऐरोबिक्स करने का संदेश देते हुए प्रि. शशिकांत मिश्रा ने बताया कि इन प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, योगा करने से बच्चे स्वस्थ व तंदुरुस्त रहेंगे। इस अवसर पर चेयरमैन राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी घर पर रह कर ही पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा ले रहे है। उन्होंने छात्रों व उनके अभिभावकों की प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी