फायरिग करने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

बरनाला-मानसा रोड पर शादी समारोह से लौट रहे आर्केस्ट्रा ग्रुप पर हमला कर दिया गया और फायरिग कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 04:04 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 04:04 PM (IST)
फायरिग करने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार
फायरिग करने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, बरनाला

बरनाला-मानसा रोड पर शादी समारोह से लौट रहे आर्केस्ट्रा ग्रुप पर हमला कर दिया गया और फायरिग कर दी। फायरिग मामले में थाना रुड़ेकेकलां पुलिस ने आरोपित मलकीत सिंह निवासी भैणी फक्ता को गिरफ्तार किया है।

जसविदर सिंह उर्फ बंटी निवासी गुमटी जिला बरनाला ने बयान दर्ज करवाया कि वह आर्केस्ट्रा ग्रुप का काम करता है। जब वह गांव भैणी फक्ता से काम के लिए रबाब पैलेस जोगा जा रहे थे, तो आरोपित मलकीत सिंह जिसके पास रिवाल्वर थी बार-बार ऑर्केस्ट्रा की लड़कियों को कैबिन में आकर परेशान कर रहा था। उसको कई बार समझा कर वापस भेजा गया। शादी समारोह खत्म होने के बाद जब वह वापस बरनाला की तरफ जा रहे थे, तो उक्त आरोपित द्वारा अपनी आल्टो कार 0166 उनके आगे रोक ली और मार देने की नियत से फायरिग शुरू कर दी। थाना रूडेके कला की पुलिस द्वारा आरोपित मलकीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की आल्टो कार को कब्जे में ले लिया है। ---------------------

एसडी कालेज के समक्ष गुंडागर्दी करने वाले दो दबोचे, दो फरार संवाद सहयोगी, बरनाला : एसडी कालेज बरनाला गली नंबर एक के समक्ष 26 फरवरी देर शाम गुंडागर्दी करने वाले चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। दो आरोपितो को गिरप्तार कर लिया है। थाना सिटी 2 के प्रभारी गुरमेल सिंह ने बताया कि थाना सिटी वन में पुलिस द्वारा हिम्मत बसंत व जीवन बसंत निवासी गली नंबर 6 को गिरफ्तार कर लिया है जबकि जतिदर सिंह उर्फ जत्ती निवासी धनौला व गुरमीत सिंह निवासी धूरकोट मौके से फरार है। पुलिस द्वारा दोनों को नामजद करके गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरु कर दी है।

chat bot
आपका साथी