बरनाला में कोरोना से एक की मौत, पांच नए संक्रमित

जिला बरनाला में बुधवार को धनौला निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग पुरूष की रेहाब सेंटर सोहल पत्ती में कोरोना से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:03 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:03 AM (IST)
बरनाला में कोरोना से एक की मौत, पांच नए संक्रमित
बरनाला में कोरोना से एक की मौत, पांच नए संक्रमित

जागरण संवाददाता, बरनाला

जिला बरनाला में बुधवार को धनौला निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग पुरूष की रेहाब सेंटर सोहल पत्ती में कोरोना से मौत हो गई। पांच नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जिले में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है। सिविल अस्पताल बरनाला के सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह औलख व एसएमओ डाक्टर ज्योति कौशल ने बताया कि बुधवार को बरनाला में दो, ब्लाक तपा में एक, ब्लाक धनौला में एक व ब्लाक महल कलां में एक नया मरीज सामने आया है। 60 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। छह लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं रेहाब सेंटर सोहल पत्ती में 17 संक्रमित मरीज व अन्य जिलों में 161 मरीज आईसोलेट किए गए हैं। आज वीरवार को 635 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है। एसएमओ डाक्टर ज्योति कौशल ने कहा कि कोविड वायरस से बचाव के लिए लोग कोविड रोधी वैक्सीन अवश्य लगवाएं। एक्टिव केस 232 हैं। कुल टेस्ट 140966 हो चुके हैं। ------------------

संगरूर में 15 नए कोरोना मरीज

संवाद सूत्र, संगरूर

जिले में दो कोरोना मरीजों की मौत के साथ ही 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। संगरूर में अब 209 एक्टिव केस बाकी रह गए हैं। एक मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की गिनती 852 तक पहुं गई है। संगरूर में आठ, लोंगोवाल व फतेहगढ़ साहिब में एक-एक, मूनक में पांच नए कोरोना मरीज मिले। कोहरियां में 51 वर्षीय पुरुष, लोंगोवाल में 58 वर्षीय पुरुष की घर पर ही कोरोना से मौत हो गई। संगरूर में 35, मालेरकोला में 11, धूरी में 12, सुनाम में 5, कोहरियां में 33, भवानीगढ़ में 14, लोंगोवाल में 15, अमरगढ़ में 19, मूनक में 24, शेरपुर में 26, फतेहगढ़ पंजगराईयां में 13, अहमदगढ में दो समेत जिले में 209 एक्टिव केस बाकी हैं।

chat bot
आपका साथी