गिरफ्तार एएसआइ का एक दिन का रिमांड, दूसरे की तलाश

संवाद सहयोगी बरनाला विजिलेंस की टीम ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार एक फरार है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:22 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:05 AM (IST)
गिरफ्तार एएसआइ का एक दिन का रिमांड, दूसरे की तलाश
गिरफ्तार एएसआइ का एक दिन का रिमांड, दूसरे की तलाश

संवाद सहयोगी, बरनाला : विजिलेंस की टीम ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार एक एएसअइ को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया है, जबकि फरार आरोपित की तलाश जारी है।

विजिलेंस के डीएसपी सुरिंदर कुमार बांसल ने बताया कि किसान गुरजीत सिंह निवासी कोठे रसूलपूर जिला बरनाला ने अपनी जमीन के साथ लगते खेत के किसान अमर सिंह उर्फ सोनी से जमीन को लेकर विवाद के चलते इंसाफ लेने के लिए थाना सिटी दो की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस केस की जांच एएसआइ मनोहर सिंह व एएसआइ हाकम सिंह कर रहे थे। करीब छह माह पुराने मामले में दो एएसआइ ने कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता को इंसाफ की जगह उसका ही ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया था। किसान गुरजीत सिंह की राइफल 19 अक्टूबर 2020 को थाना सिटी टू में जमा है। एएसआइ मनोहर सिंह व एएसआइ हाकम सिंह ने किसान गुरजीत सिंह से उसका ट्रेक्टर छोड़ने व थाना में जमा उसकर राइफल वापस देने के इस मामले में 50 हजार रिश्वत की मांग की थी, जो कि 25 हजार में सौदा तय हुआ था।

chat bot
आपका साथी