सोमवार को सूरज हुआ लाल, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

संवाद सूत्र बरनाला गर्म हवाएं और आग उगलता सूरज शहरवासियों के बर्दाश्त करने की क्षमता से बाहर हो रहा है। शहर में सोमवार को तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया। जिसके चलते सड़कों पर सनाटा छाया रहा भीषण गर्मी व लू से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे। शहर के कई इलाकों में दोपहर में सड़कें सूनी रहीं। दूसरी तरफ कोरोना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 04:15 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:29 PM (IST)
सोमवार को सूरज हुआ लाल, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
सोमवार को सूरज हुआ लाल, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

अमनदीप राठौड़, बरनाला :

गर्म हवाएं व आग उगलता सूरज शहरवासियों के बर्दाश्त करने की क्षमता से बाहर हो रहा है। शहर में सोमवार को तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया, जिसके चलते सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा। भीषण गर्मी व लू से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे। शहर के कई इलाकों में दोपहर में सड़कें सूनी रहीं। दूसरी तरफ कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बीच अब दुकानें खोलने का समय भी सुबह 7 से शाम 6 बजे तक है। परंतु 11 बजे आसमान से आग बरसने लगती है। इस कारण लोग 11 बजे से पहले ही बाजारों में खरीदारी करने बाजारों में आते हैं। इसके बाद सभी दुकानदार खाली बैठे दिखाई दिए। भीषण गर्मी में जो भी घर से निकला कड़कती धूप व गर्म हवाओं से जरा सी देर में पसीने से तर-बतर हो जाता है। दोपहर 12 बजे तो सड़क से गुजरते लोग आंखों पर काले चश्मे, चेहरे पर कपड़ा लपेटे से नजर आए। दोपहर 2 बजे सड़कों पर फिर से क‌र्फ्यू जैसे हालात दिखे। लू से बचने के लिए खाली पेट घर से न निकलें, पानी खूब पीएं, शरबत, लस्सी, बेल का रस का सेवन करें। एसी या कूलर में रहने के बाद अचानक तेज धूप में नहीं निकलना चाहिए। कॉटन व हलके रंग के कपड़े पहने। घर से बाहर जाते समय सिर पर गमछा या टोपी पहनें।

शहर के सदर बाजार, फरवाही बाजार, हंडिआया बाजार जहां पर अकसर ही लोगों की रौनक देखने को मिलती है, लेकिन विगत कुछ दिनों से गर्मी व लू पड़ने के कारण यह बाजार खाली ही दिखाई दिए, मगर जूस की रेहड़ियों व दुकानों पर लोग जूस पीकर अपनी प्यास बुझाते दिखाई दिए।

chat bot
आपका साथी