12 अगस्त को अनाज मंडी महलकलां में लगेगा रोष धरना

केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों को रद करवाने व एमएसपी की गारंटी देने वाला नया कानून बनाने की मांग को लेकर 32 संगठनों पर आधारित संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा जिले के विभिन्न आठ जगहों पर रोष धरना जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 04:31 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 04:31 PM (IST)
12 अगस्त को अनाज मंडी महलकलां में लगेगा रोष धरना
12 अगस्त को अनाज मंडी महलकलां में लगेगा रोष धरना

जागरण संवाददाता, बरनाला

केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों को रद करवाने व एमएसपी की गारंटी देने वाला नया कानून बनाने की मांग को लेकर 32 संगठनों पर आधारित संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा जिले के विभिन्न आठ जगहों पर रोष धरना जारी रहा। रविवार को रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगाया पक्का मोर्चा रविवार को 305वें दिन भी जारी रहा।

रोष धरने को संबोधित करते हुए बलजीत सिंह, उजागर सिंह बीहला, हरजीत संघेड़ा, प्रेमपाल कौर, रमनदीप कौर, अमरजीत कौर, चरनजीत कौर आदि ने कहा कि कृषि कानूनों के रद होने तक वह अपना संघर्ष जारी रखेंगे। लड्डुओं का लंगर लगाया व नरिदरपाल सिगला व तेजा सिंह ने कविताएं सुनाई।

किसान नेताओं ने एलान किया कि जिले में 12 अगस्त को अनाज मंडी महलकलां में बड़ा रोष धरना लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी