बालाजी महाराज को सिदूरी चोला व चांदी के मुकुट अर्पित किया

अषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय श्रीबाला जी धाम रामबाग में श्री बालाजी महाराज को सिंदूरी चोला चढ़ाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 03:50 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 03:50 PM (IST)
बालाजी महाराज को सिदूरी चोला व चांदी के मुकुट अर्पित किया
बालाजी महाराज को सिदूरी चोला व चांदी के मुकुट अर्पित किया

संवाद सूत्र, बरनाला : अषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय श्रीबाला जी धाम रामबाग में श्री बालाजी महाराज को सिंदूरी चोला चढ़ाया व चांदी का मुकुट अर्पित किया गया। इस अवसर पर संदीप मित्तल ने अपने परिवार सहित श्री बालाजी महाराज को चोला चढ़ाने की रस्म अदा की व गणपत राय चौधरी, गौरव गोयल बंटी ने 10 चांदी के मुकूट गणपति जी, शेरों वाली माता, राम दरबार, राधा-कृष्ण, अंजनी माता को चांदी के मुकूट अर्पित किए। मंदिर ट्रस्ट के प्रधान ज्ञान चंद उप्पली वाले, सचिव राजिदर गोयल ने बताया कि हर माह पूर्णिमा के दिन श्री बाला जी महाराज को सिंदूरी चोला चढ़ाया जाता है। इसमें चांदी के वर्क, चमेली का तेल व शुद्ध सिदूर का प्रयोग किया जाता है। इसके बाद सुंदर कांड जी का पाठ, हनुमान चालीसा, राम की स्तुति का पाठ व हनुमान जी की आरती की जाती है। इस दौरान मनीष दत्त शर्मा ने सुंदर कांड जी का पाठ व भजन कीर्तन कर भक्तों को राम नाम से जोड़ा। मंदिर का माहौल भक्तों के जयघोष जय श्री बाला जी, जय श्री राम से गूंज उठता है। इस उपरांत भक्तजनों को लड्डुओं का भोग व आलू-पुरी का प्रशाद वितरित किया गया। इस मौके पर आइ संगत से कोरोना के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालने करने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, सिर्फ कम हुआ है।

इस मौके एडवोकेट सोमनाथ गर्ग, चेयरमैन रामेश्वर रामू, रमेश मंगला, सतीश बांसल, सुखपाल पाली, बीरबल ठेकेदार, जेई अशोक जिंदल, कमल जिदल, लाजपत राय चोपड़ा, पं. गिरधारी लाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी