जिला शिकायत निवारण कमेटी की बैठक में नौ पुरानी व 13 नई शिकायतों पर हुई चर्चा

लोगों की समस्याओं का हल सरकार की प्राथमिकता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:00 PM (IST)
जिला शिकायत निवारण कमेटी की बैठक में नौ पुरानी व 13 नई शिकायतों पर हुई चर्चा
जिला शिकायत निवारण कमेटी की बैठक में नौ पुरानी व 13 नई शिकायतों पर हुई चर्चा

जागरण संवाददाता, बरनाला

लोगों की समस्याओं का हल सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए विभिन्न विभाग संजीदगी से कार्य करें व सदस्य भी मामले उजागर करें ताकि प्रमुख विकास कार्यों को पहल के आधार पर पूर्ण किया जा सके। सेहत व परिवार भलाई मंत्री व जिला शिकायत निवारण कमेटी के चेयरमैन बलवीर सिंह सिद्धू ने जिला प्रबंधकीय परिसर में जिला शिकायत निवारण कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं।

उन्होंने जिला शिकायत निवारण कमेटी के सदस्यों द्वारा उठाए लोक मसले सुने व संबंधित मामलों व बकाया कार्यों के समयबद्ध निपटारे के लिए अधिकारियों को हिदायत की।

उन्होंने कहा कि बरनाला के लिए मंजूर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए अगली प्रकिया शुरू कर दी गई है। डिप्टी कमिश्नर तेजप्रताप सिंह फूलका व एसएसी संदीप गोयल,प्रदेश कांग्रेस के सीनियर उपाध्यक्ष केवल सिंह ढिल्लों भी विशेष तौर पर शामिल थे।

नौ पुरानी व 13 नई शिकायतों पर विचार किया गया। विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी, चेयरमैन मक्खन शर्मा, शिअद नेता जतिदर जिम्मी,टकसाली कांग्रेसी बलदेव सिंह भुच्चर, उजगार सिंह, गुरदीप दास बावा, जसमेल सिंह, नवतेज सिंह, चंद सिंह चोपड़ा, कैप्टन साधु सिंह, राजू पास्टर, भाजपा नेता गुरमीत सिंह हंडिआया, दर्शन सिंह, गुरकीमत सिंह, सुरेश डिपल, नवतेज चीमा, खुशी मोहम्मद, जगजीत सिंह, विजय कुमार, गुरविदर सिंह, मलकीत कौर, सुखविदर सिंह, महिदरपाल सिंह, जसवीर सिंह द्वारा विभिन्न मामले उठाए गए। विधायक पिरमल सिंह खालसा, चेयरपर्सन जिला परिषद सरबजीत कौर, एडीसी अमित बैंबी, एसडीएम बरनाला तपा वरजीत सिंह वालिया आईएएस, सहायक कमिश्नर शिकायतें देवदर्श सिंह, सहायक कमिश्नर अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।

----------------------- यह मामले छाए रहे

खुड्डी रोड पर बने फ्लाईओवर के रास्ते संबंधी, धनौला से भट्ठलां को जाती सड़क पर हादसे, जन औषधि केंद्रों व पंघूड़े में बच्ची की मौत, आरटीए दफ्तर संबंधी, महलकलां की मुख्य मार्केट में पानी की सप्लाई, बरनाला-हंडियाया मुख्य मार्ग की साइडों पर टाइलें लगाने सहित अन्य कार्यों पर विचार किया गया। विभिन्न अधिकारियों ने कहा कि बरनाला में ग्रीन कालोनी नजदीक ट्रकों वाली गली का कार्य मुकम्मल हो चुका है। नारायण नगर वाली गली पक्की करवा दी गई है व पीआरटीसी दफ्तर समक्ष सड़क का कार्य करवा दिया है।

chat bot
आपका साथी