नेस्ले व जेसीआइ ने जिला प्रशासन को आक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर भेंट किए

नेस्ले व जेसीआइ जूनियर चैंबर इंटरनेशनल इंडिया द्वारा जिला प्रशासन को करीब साढ़े सात लाख रुपये की कीमत के 500 आक्सीमीटर व 500 थर्मल स्कैनर भेंट किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 09:45 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:45 PM (IST)
नेस्ले व जेसीआइ ने जिला प्रशासन को आक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर भेंट किए
नेस्ले व जेसीआइ ने जिला प्रशासन को आक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर भेंट किए

संवाद सहयोगी, बरनाला : नेस्ले व जेसीआइ जूनियर चैंबर इंटरनेशनल इंडिया द्वारा जिला प्रशासन को करीब साढ़े सात लाख रुपये की कीमत के 500 आक्सीमीटर व 500 थर्मल स्कैनर भेंट किए गए। डिप्टी कमिश्नर तेजप्रताप सिंह फूलका ने इन प्रयत्नों की प्रशंसा की। डीसी फूलका ने कहा कि नेस्ले के माध्यम से जेसीआइ इंडिया द्वारा किए जा रहे भलाई कार्य कोरोना के खिलाफ जंग पूरी तरह जीतने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने नेस्ले मोगा से पहुंचे अधिकारियों, डायरेक्टर टेक्नीकल नेस्ले मोगा स्टैनली के ओमन, कारपोरेट मामले नेस्ले मोगा के प्रमुख हरविदर सिंह, जेसीआइ इंडिया जोन-वन सीएसआर कमेटी सदस्य संजीव गुप्ता व जेसीआइ से पहुंचे अन्य पदाधिकारियों की प्रशंसा की। जेसीआइ लुधियाना से एमपी सिंह, अमरीश गुप्ता, अमित बांसल, अवनीत सिंह, सहायक कमिश्नर अशोक कुमार, जिला रेड क्रास सोसायटी के सचिव सरवण सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी