'नी मैं दुध कादे नाल रिडका, चाटी चों मधानी ले गया' सुन झूमे श्रद्धालु

बरनाला 16 एकड़ में मोदी परिवार श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव 6 से 12 दिसंबर तक चलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 03:43 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 03:43 PM (IST)
'नी मैं दुध कादे नाल रिडका, चाटी चों मधानी ले गया' सुन झूमे श्रद्धालु
'नी मैं दुध कादे नाल रिडका, चाटी चों मधानी ले गया' सुन झूमे श्रद्धालु

संवाद सूत्र, बरनाला : 16 एकड़ में मोदी परिवार श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक करवा रहा है। कथावाचक गोपाल मोहन भारद्वाज करनपुर राजस्थान वाले ने कथा के दौरान श्री कृष्ण लीला का वर्णन करते हुए बताया कि कैसे भगवान श्री कृष्ण अपने बचपन में अपने गवालों के साथ मिल कर मक्खन चुराते थे व कैसे माता यशोदा उनके मक्खन चुराने पर उन्हें डांट लगाती थी, जब बाल कृष्ण माता यशोदा से रूठ जाते थे, तो माता यशोदा उन्हें मनाने के लिए उनके पीछे-पीछे दौड़ती थी। श्री कृष्ण बचपन में गोपियों व ग्वालों के साथ मिल कर अपनी माता यशोदा को परेशान करते थे।

कथा के दौरान कथावाचक द्वारा गाए भजन 'नी मैं दुध कादे नाल रिडका, चाटी चों मधानी ले गया' ले गया भी ले गया, भजन पर सभी श्रद्धालुओं ने नाच झूम कर आनंद लिया।

इस अवसर पर राजिदर मोदी, शंटी मोदी, अर्जुन मोदी, दीपक मोदी, डॉक्टर लिप्सी मोदी, अरुण मोदी, हर्ष मोदी, हिमांशु मोदी, करन मोदी, ओम प्रकाश मोदी, भारत मोदी, त्रिलोक मोदी, विजय मोदी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी